पटना: पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. राबड़ी आवास 10 सर्कुलर रोड में आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश आजाद हुआ है तो इसमें कई लोगों ने कुर्बानी दी है और उन लोगों को आज हम याद कर रहे हैं. उन्हीं महापुरूषों के कारण आज हमारा देश आजाद है आज उनको याद करने का दिन है.
"देश को आजादी दिलाने में कई लोगों ने कुर्बानी दी है और उन लोगों को आज हम याद कर रहे हैं. उन्हीं महापुरूषों के कारण आज हमारा देश आजाद है आज उनको याद करने का दिन है."- लालू यादव, राजद सुप्रीमो
मेरे देशवासियों,
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 14, 2024
लोकतंत्र के मूल्यों पर चलते हुए सत्य, सिद्धांत और साहस के साथ आगे बढ़ते हुए, हमने हर तानाशाह को हराया है तब जाकर स्वतंत्रता का ये सम्मान पाया है। हमारा देश तानाशाही प्रवृतियों को परास्त करे, हर वर्ग, हर धर्म, हर पंथ एक होकर विकास, एकता और भाईचारे की राह पर आगे… pic.twitter.com/bZYg3jomc0
देश की मजबूती के लिए मिलजुल कर कम करें: बिहार विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा देश अपने शहीदों को याद करता है जिनके बदौलत देश को आजादी मिली. आज के दिन सबको संकल्प लेना चाहिए कि देश और मजबूती से तरक्की करें. तरक्की के दिशा में लोगों को मिल जुल कर काम करना चाहिए ताकि देश और ज्यादा मजबूत हो सके.
पूरे परिवार के साथ ध्वजारोहण: राबड़ी आवास पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद अपने पूरे परिवार के साथ ध्वजारोहण किये और झंडोतोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी. पूर्व सीएम राबड़ी देवी, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी इस अवसर पर उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें
ये हैं 100 साल की ज्ञानी देवी, अखबार के जरिए अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी थीं - independence day