पश्चिम चंपारण (बगहा): राजद के एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता खतरे में पड़ सकती है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अमर्यादित टिप्पणी करने का मामला गरमा गया है. उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. जदयू के एमएलसी भीष्म सहनी ने विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को पत्र लिखकर सदन की गरिमा के साथ साथ मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कार्रवाई की मांग की है.
भीष्म सहनी ने की है कार्रवाई की मांगः बगहा में शुक्रवार 22 मार्च को आयोजित एनडीए के होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में JDU एमएलसी भीष्म सहनी भी पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि सुनील सिंह ने जिस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है इस लिहाज से वे सदन में बैठने लायक नहीं हैं. उन्होंने सदन में उनके द्वारा दिये गए बयान का वीडियो फुटेज देकर उनपर कार्रवाई की मांग की है.
जदयू नेताओं में नाराजगी: बता दें कि RJD एमएलसी सुनील कुमार सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर रहे हैं. जब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ थे तब भी उनके खिलाफ बयान देते रहते थे. इस वजह से जदयू नेताओं में आक्रोश है. उनका कहना था कि इस टिप्पणी से वे आहत हैं. राजनीति के जानकारों की मानें तो यदि इस अमर्यादित व्यवहार के मामले में कुछ एक्शन लिया जाता है तो एमएलसी सुनील सिंह मुश्किल में पड़ सकते हैं.
"सुनील सिंह ने जिस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी की है इस लिहाज से वे सदन में बैठने लायक नहीं हैं. हमने सदन में उनके द्वारा की गयी अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो फुटेज देकर कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का आपत्तिजनक व्यवहार और शब्द का प्रयोग नहीं कर सके."- भीष्म सहनी, जदयू एमएलसी
इसे भी पढ़ेंः 'ठग्गू के लड्डू'.. 'ऐसा कोई सगा नहीं जिसे हमने ठगा नहीं'.. किसे निशाना बना रहे आरजेडी MLC सुनील सिंह?
इसे भी पढ़ेंः Sunil Kumar Singh के बयान से CM नीतीश परेशान, पशोपेश में JDU.. क्या दबाव की राजनीति कर रहा RJD?