गया: पूर्व मंत्री और बेलागंज से आरजेडी विधायक सुरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभिभावक बताया है. उन्होंने कहा कि सीएम हमारे अभिभावक हैं और हमेशा अभिभावक रहेंगे. उन्होंने कहा कि मैं रहूं चाहे कोई और शख्स, अगर गलती करेगा तो उसे सजा जरूर मिलेगी. पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरी कैबिनेट की जांच होनी चाहिए लेकिन बदले की भावना से कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने नीतीश के प्रति लालू यादव और तेजस्वी यादव की सॉफ्टनेस से इंकार किया है.
"नीतीश जी हमारे अभिभावक हैं, किसी के लिए कोई सॉफ्ट कॉर्नर नहीं है. अभिभावक हैं तो अभिभावक रहेंगे पर मेरा ये कहना है कि जो गलती करेगा, उसके पनिशमेंट मिलेगा. अगर चीज की जांच हो तो पूरी कैबिनेट की जांच होनी चाहिए, फिर चाहे मैं ही क्यों ना हूं लेकिन प्रतिशोध में जांच नहीं होनी चाहिए." - सुरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री सह आरजेडी विधायक
बीजेपी पर भड़के आरजेडी विधायक: वहीं, भारतीय जनता पार्टी पर जमकर बरसते हुए कहा कि यह लोग कहते हैं आरजेडी का खाता नहीं खुलेगा तो मैं पूछना चाहता हूं कि फिर बीजेपी क्यों परेशान हैं. पूर्व मंत्री ने कहा कि हार के डर से बीजेपी वाले विपक्षी दलों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी को चैलेंज किया कि दम है तो अकेले चुनावी मैदान में उतरकर देख ले.
24 फरवरी को गांधी मैदान में तेजस्वी की सभा: आपको बताएं कि 'जन विश्वास यात्रा' के तहत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 24 फरवरी को गया में रहेंगे. इस दौरान गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे लेकर गया में तैयारी शुरू कर दी गई है. 23 जनवरी की संध्या को ही वे गया पहुंच जाएंगे. इसको लेकर सुरेंद्र यादव ने कहा कि जन विश्वास यात्रा के तहत गांधी मैदान में होने वाली जनसभा को लेकर पूरी तैयारी हो रही है और उसमें हुजूम उमड़ेगा.
ये भी पढ़ें:
NDA Vs INDIA: गठबंधन के नाम में कंफ्यूज हो गये 'मंत्री जी'....NDA की तारीफ में पढ़े कसीदे