पटना: बिहार विधानसभा के विपक्षी सदस्यों ने आज विधानसभा परिषद में जमकर हंगामा किया है. विपक्षी विधायकों का कहना है कि कल सदन के अंदर बीजेपी के विधायक कुमार शैलेंद्र ने राजद के दलित विधायक रामवृक्ष सदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी.
बीजेपी विधायक के बयान पर विपक्षी सदस्यों का हंगामा: जिस तरह की टिप्पणी भाजपा के विधायक ने की थी उसको लेकर आरजेडी हमलावर है और उसे दलितों का अपमान बता रही है. सदस्यों ने मंगलवार को भी बयान के खिलाफ सदन से वॉकआउट किया था और आज भी इस मुद्दे को लेकर जमकर हंगामा किया गया.
विधानसभा परिसर में नारेबाजी: आरजेडी के विधायकों ने बिहार विधानसभा परिसर में नारेबाजी की. सभी ने कहा कि दलितों का अपमान विपक्ष में बैठे हुए लोग नहीं सहने वाले हैं, इसीलिए जब तक सदन के अंदर बीजेपी के विधायक कुमार शैलेंद्र अपनी टिप्पणी को लेकर माफी नहीं मांगते हैं तब तक हम लोग सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.
'सदन के अंदर तानाशाही रवैया': विपक्षी विधायकों का साफ-साफ कहना था कि सदन के अंदर बीजेपी के विधायक कुमार शैलेंद्र ने राजद विधायक रामवृक्ष सदा पर अभद्र टिप्पणी की है, जोकि कहीं से उचित नहीं है. बीजेपी के विधायक सदन के अंदर तानाशाही रवैया अपनाते हैं और मनुवादी विचारधारा को चलाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका विरोध तमाम विपक्षी सदस्य करता है.
'मनुवादी प्रवृत्ति का काम कर रही बीजेपी'- प्रतिमा कुमारी: कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि भाजपा के विधायक सदन के अंदर भी मनुवादी प्रवृत्ति का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि कल राजद के विधायक को लेकर भाजपा के विधायक ने सदन के अंदर अभद्र टिप्पणी की है. कल भी हमलोगों ने इसका विरोध किया था.
"आज भी हम लोग इसका विरोध करेंगे. जब तक बीजेपी के विधायक सदन के अंदर सभी दलित विधायक से माफी नहीं मांग लेते हैं. तब तक हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे और सदन की कार्यवाही को नहीं चलने देंगे."- प्रतिमा कुमारी, कांग्रेस विधायक
माफी मांगे कुमार शैलेंद्र: वहीं कांग्रेस के विधायक राजेश राम ने भी बीजेपी विधायक के द्वारा राजद के विधायक पर की गई टिप्पणी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर बीजेपी के विधायक कुमार शैलेंद्र को माफी मांगनी होगी, चाहे कुछ भी हो जाए. जब तक माफी बीजेपी के यह विधायक नहीं मानेंगे तब तक सदन की कार्यवाही नहीं चलने देंगे.
"विधानसभा अध्यक्ष से हमने अपील भी की है कि सदन की कार्यवाही को अगर ठीक ढंग से चलाना है तो सबसे पहले बीजेपी के विधायक कुमार शैलेंद्र जिन्होंने राजद के दलित विधायक रामवृक्ष सदा को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाने का काम करें."- राजेश राम, कांग्रेस विधायक
इस टिप्पणी को लेकर हो रहा हंगामा: कुल मिलाकर देखें तो सदन के अंदर कल जो कुछ हुआ उस घटना को लेकर आज विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया है. भाजपा विधायक ने कल जब बोलना शुरू किया तो आरजेडी के लोगों पर भौंकने का आरोप लगाया था. इसी को लेकर माफी मांगने की मांग की जा रही है. अब देखना यह है कि सदन के अंदर बीजेपी के विधायक कुमार शैलेंद्र इस मामले को लेकर क्या कुछ जवाब देते हैं.
इसे भी पढ़ें- 'केके पाठक ईमानदार अफसर', नीतीश कुमार बोले- 'शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना होगा'