रोहतास: बिहार के रोहतास में डेहरी के राजद विधायक अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. दअरसल, राजद के डेहरी के विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक बार फिर मंदिर को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का रास्ता अंधविश्वास पाखंड तथा मूर्खता की ओर ले जाता है.
रोहतास में RJD विधायक का विवादित बयान: दरअसल, डेहरी के देवरिया गांव में स्थित तकनीकी विद्यालय में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज समाज में दो रास्ते हैं. लोग बच्चे को मंदिर में भेजे या फिर स्कूल में, क्योंकि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करती है जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है.
किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया: आरजेडी विधायक यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है. यह मेरा कहना नहीं है बल्कि सावित्रीबाई फूले का कहना है और उन्हीं के कही बातों को वह लोगों के बीच रख रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बहुसंख्यकों को किसी हिंदू धर्मग्रन्थ में हिंदू नहीं कहा गया है. हमें शूद्र कहा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने ब्राह्मणवाद की बात मानी उन्हें क्षत्रिय बना दिया.
"आज समाज में दो रास्ते हैं, लोग बच्चे को मंदिर में भेजे या फिर स्कूल में, क्योंकि मंदिर अंधविश्वास, पाखंड और मूर्खता को बढ़ावा देने का काम करती है जबकि स्कूल हमें तर्कपूर्ण ज्ञान, वैज्ञानिकता और जीवन में बदलाव की ओर ले जाता है. हमें अब चुनना है कि हमें अपने बच्चों को कहां भेजने की आवश्यकता है." -फतेह बहादुर सिंह, राजद विधायक, डेहरी, रोहतास
मां सरस्वती को लेकर दिया था विवादित बयान: उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उनकी सेवा की. उन्हें वैश्य बना दिया और जिन लोगों ने इनकी बातों को नहीं माना. उन सभी को इन लोगों ने शूद्र बना दिया. जबकि मानव मानव एक समान है और प्रत्येक मानव में मनुष्यता सर्वोपरि होनी चाहिए. बता दें कि आरजेडी विधायक के बयान को लेकर खूब बवाल मचा था. उन्होंने खुद को महिसासुर का वंशज बताते हुए मां सरस्वती को लेकर विवादित बयान दिया था.
ये भी पढ़ें
- 'जो पत्थर में जान डालते हैं वो अंधविश्वास फैलाते हैं', राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर फतेह बहादुर का विवादित बयान
- अयोध्या में राम मंदिर को लेकर राजद ने जतायी खुशी लेकिन फतेह बहादुर के बयान पर किया किनारा
- फतेह बहादुर के विवादित बोल पर भड़के तेज प्रताप, नसीहत देते हुए बोले- 'हम सांस ले रहे हैं तो ये भगवान की दया'
- 'मेरे साथ शास्त्रार्थ करें, मुझे उनसे ज्यादा ज्ञान', शंकराचार्य को RJD विधायक फतेह बहादुर की चुनौती
- 'फतेह बहादुर की जीभ काटने पर मिलेगा 10 लाख का इनाम', हिंदू शिवभवानी सेना का ऐलान