दरभंगा: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी के दरभंगा आगमन को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा था कि AIIMS चालू हो चुका है. आज प्रधानमंत्री खुद आकर देख लें कि क्या स्थिति है.
'हमने DMCH की शुरुआत कर दी थी': साथ ही कहा कि हम जब राज्य सरकार में थे, तब हमने DMCH की शुरुआत कर दी थी और भारत सरकार को जमीन भी दे दी थी. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. आज PM आ रहे हैं तो वो खुद बताएं कि दरभंगा, झंझारपुर, मधुबनी में 15 साल से NDA के सांसद है, तो उन सांसदों ने इन इलाकों को लिए क्या काम किया है?
'10 साल तक ठगने का काम किया है': वहीं, कल उन्होंने कहा था कि पीएम के हिसाब से तो दरभंगा एम्स बन चुका है, तो कल वे एम्स का मुआयना करेंगे कि कितना बढ़िया अस्पताल चल रहा है ? सबका इलाज हो रहा है कि नहीं हो रहा है ? लगातार 10 साल नरेंद्र मोदी जी प्रधानमंत्री रहे हैं. इन्होंने केवल लोगों को ठगने का काम किया है, झूठ बोला है.
पीएम के दौरे से पहले तेजस्वी ने किया कैंपः बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी दरभंगा आ रहे हैं, जहां वे चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम के दौरे से 48 घंटे पहले से ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव दरभंगा में कैंप कर रहे हैं और अगले 4 दिनों तक दरभंगा के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करेंगे.
13 मई को है दरभंगा में वोटिंगः दरभंगा लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी. इस सीट पर NDA और महागठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. NDA की ओर से बीजेपी के मौजूदा सांसद गोपालजी ठाकुर चुनावी मैदान में हैं तो आरजेडी ने यहां से पूर्व मंत्री ललित यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है.
इसे भी पढ़े- आज दरंभगा में नरेंद्र मोदी की जनसभा, झंझारपुर को भी साधेंगे PM, रैली में शामिल नहीं होंगे CM नीतीश - PM Modi Rally