पटना: किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ ने सोमवार दो सितंबर को राजभवन मार्च निकाला. राजद का यह मार्च राजद कार्यालय से शुरू होकर इनकम टैक्स गोलंबर पहुंचा था, जहां पर पुलिस ने राजभवन की ओर जाने से रोक दिया. पुलिस के रोके जाने के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. राजद के इस राज भवन मार्च में राजद विधायक सुदय यादव भी मौजूद रहे.
ज्ञापन सौंपना चाहते थे किसान: राज भवन मार्च के दौरान विभिन्न जिला के राजद किसान प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता और नेता पहुंचे थे. सभी कार्यकर्ताओं का कहना था कि किसानों की कई समस्याएं हैं. इसको लेकर केंद्र सरकार या राज्य सरकार कुछ नहीं कर रही है. यही कारण है कि हम लोग आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. मार्च में शामिल लोगों का कहना था कि वे लोग राजभवन मार्च कर रहे थे. राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने रोक लिया.
धान और गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांगः बेतिया से आए राजद के किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि कई प्रदेशों में धान और गेहूं का एमएसपी मूल्य ज्यादा है, जबकि बिहार में 2000 रुपये ही दिया जाता है. किसानों के साथ यहां अन्याय किया जा रहा है. हम लोग चाहते हैं कि धान और गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ा दिया जाए, साथ ही किसानों के लेकर जो योजना केंद्र या राज्य सरकार चलती है उसका फायदा सभी किसानों को मिले, इसकी व्यवस्था राज्य में की जाए.
"हम लोग आज राजभवन मार्च कर रहे थे, राजभवन जाकर ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें रोक लिया. कृषि विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है, यही कारण है कि केंद्र या राज्य सरकार की जो योजना है उसका फायदा आम किसानों को नहीं हो पा रहा है."- इंद्रजीत कुमार, अध्यक्ष, राजद जिला किसान प्रकोष्ठ, बेतिया
इसे भी पढ़ेंः Bihar Kishan Credit Card Yojna : क्या आपको इसके बारे में पता है, एक क्लिक में जानें कैसे इसका लाभ उठाएं