ETV Bharat / state

'गोपालजी ठाकुर अपने ही क्षेत्र में AIIMS निर्माण कार्य में बने बाधक', RJD प्रत्याशी ललित यादव का बड़ा आरोप - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Darbhanga Lok Sabha Seat: दरभंगा में लोकसभा चुनाव के लिए आरजेडी के ललित यादव महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले गोपालजी ठाकुर पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कि गोपालजी ठाकुर मिथिला के विकास विरोधी हैं. पढ़िये पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 18, 2024, 1:53 PM IST

ललित यादव का गोपालजी ठाकुर पर आरोप

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लोकसभा मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं की बयान बाजी तीखी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ललित यादव ने वर्तमान सांसद सह एनडीए के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 5 साल में वो अपने कोष का 5 काम गिनवा दें ताकि लोगों को लगे की उन्होंने ने दरभंगा में काम किया है.

गोपालजी ठाकुर को बताया एम्स कार्य में बाधा: वहीं ललित यादव ने कहा कि गोपालजी भारत के इकलौते ऐसे सांसद होंगे, जिन्होंने अपने ही क्षेत्र में एम्स निर्माण कार्य को रोकने का काम किया. आगे उन्होंने कहा कि जब ललित यादव मंत्रिमंडल में थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत मिट्टी भराई और दीवाल का टेंडर कर दिया. गोपालजी ठाकुर को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने निर्माण स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुरजोर विरोध किया. इसके बाद निर्माण कार्य में स्थिरता आ गई.

"कैसे एक सांसद अपने ही क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्य को रोकने का काम किया है, जिससे यहां की जनता काफी नाराज है और उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है. पिछले 5 साल में वो अपने कोष का 5 काम गिनवा दें ताकि लोगों को लगे की उन्होंने ने दरभंगा में काम किया है."-ललित यादव, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी

19 अप्रैल को करेंगे नामंकन: आगे ललित कुमार यादव ने बताया कि उनका नामांकन 19 अप्रैल को होने जा रहा है. जिसको लेकर मेडिकल ग्राउंड में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. उसी सभा से मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन में जाएंगे. इस नामांकन में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता आएंगे. जिसमे तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, भाकपा माले, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस के नेता के साथ-साथ दरभंगा लोकसभा के मतदाता मलिक व तमाम जनप्रतिनिधि रहेंगे.

पढ़ें-'कम उम्र में मंत्री बनाया, सम्राट चौधरी को तो लालू यादव को सैल्यूट करना चाहिए'- ललित यादव - LOK SABHA ELECTION 2024

ललित यादव का गोपालजी ठाकुर पर आरोप

दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लोकसभा मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे ही नेताओं की बयान बाजी तीखी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री ललित यादव ने वर्तमान सांसद सह एनडीए के प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वे पिछले 5 साल में वो अपने कोष का 5 काम गिनवा दें ताकि लोगों को लगे की उन्होंने ने दरभंगा में काम किया है.

गोपालजी ठाकुर को बताया एम्स कार्य में बाधा: वहीं ललित यादव ने कहा कि गोपालजी भारत के इकलौते ऐसे सांसद होंगे, जिन्होंने अपने ही क्षेत्र में एम्स निर्माण कार्य को रोकने का काम किया. आगे उन्होंने कहा कि जब ललित यादव मंत्रिमंडल में थे, तब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान शोभन स्थित एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. उन्होंने तुरंत मिट्टी भराई और दीवाल का टेंडर कर दिया. गोपालजी ठाकुर को ये पसंद नहीं आया और उन्होंने निर्माण स्थल पर धरना प्रदर्शन करते हुए पुरजोर विरोध किया. इसके बाद निर्माण कार्य में स्थिरता आ गई.

"कैसे एक सांसद अपने ही क्षेत्र में हो रहे विकास के कार्य को रोकने का काम किया है, जिससे यहां की जनता काफी नाराज है और उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है. पिछले 5 साल में वो अपने कोष का 5 काम गिनवा दें ताकि लोगों को लगे की उन्होंने ने दरभंगा में काम किया है."-ललित यादव, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी

19 अप्रैल को करेंगे नामंकन: आगे ललित कुमार यादव ने बताया कि उनका नामांकन 19 अप्रैल को होने जा रहा है. जिसको लेकर मेडिकल ग्राउंड में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. उसी सभा से मतदाताओं से आशीर्वाद लेते हुए नामांकन में जाएंगे. इस नामांकन में इंडिया गठबंधन के तमाम नेता आएंगे. जिसमे तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश साहनी, भाकपा माले, सीपीएम, सीपीआई, कांग्रेस के नेता के साथ-साथ दरभंगा लोकसभा के मतदाता मलिक व तमाम जनप्रतिनिधि रहेंगे.

पढ़ें-'कम उम्र में मंत्री बनाया, सम्राट चौधरी को तो लालू यादव को सैल्यूट करना चाहिए'- ललित यादव - LOK SABHA ELECTION 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.