गया: बिहार की चार लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. गया लोकसभा सीट पर नौ बजे तक 9.30 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. इस दौरान आरजेडी प्रत्याशी भी अनोखे अंदाज में मतदान करने पहुंचे. कुमार सर्वजीत अपनी पत्नी के साथ ई-रिक्शा पर सवार होकर मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. वहीं साइकिल चलाकर वोट देने मंत्री डॉ प्रेम कुमार पहुंचे थे.
गया के कई केंद्र बने आकर्षण का केंद्र: बता दें कि बिहार की चार लोकसभा सीटों गया, नवादा औरंगाबाद और जमुई में मतदान हो रहा है. गया के तीन बूथ को महिलाओं के जिम्मे दिया गया है. एक बूथ दिव्यांगजन को चलाने के लिए दिया गया है. साथ ही एक वसुंधरा केंद्र बनाया गया है, पर्यावरण को बढ़ावा देने का संदेश दिया जा रहा है.
मांझी और सर्वजीत की टक्कर: इस सीट पर मुख्य मुकाबला एनडीए प्रत्याशी जीतन राम मांझी और आरजेडी प्रत्याशी कुमार सर्वजीत के बीच है. गया लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इन छह विधानसभा क्षेत्र में कुल वोटरों की संख्या 18 लाख से ज्यादा हैं. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए 7 कंपनी अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही जिला पुलिस की भी तैनाती की गई है.
यहां शाम चार बजे तक मतदान: बाराचट्टी, शेरघाटी और बोधगया विधानसभा में सुबह सात बजे ते चार बजे तक मतदान है. गया टाउन, वजीरगंज और बेलागंज विधानसभा में सुबह सात बजे से वोटिंग हो रही है. यहां मतदानन शाम छह बजे तक है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः 'हार-जीत अपनी जगह, मैं कर्म में विश्वास रखता हूं', गया में नामांकन के बाद बोले मांझी - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः पहले पिता ने हराया, 33 साल बाद जीतनराम मांझी से लड़ने आया बेटा, रोचक हुई गया लोकसभा सीट की लड़ाई! - Lok Sabha Election 2024
इसे भी पढ़ेंः गया के दिल में क्या है? देखिए Election Exclusive रिपोर्ट 'मेरा वोट' - Lok Sabha Election 2024