ETV Bharat / state

क्या आप भी रेगुलर इस्तेमाल करते हैं माउथवॉश ? तो हो जाए सावधान ! कहीं लेने के देने न पड़ जाए - UTILITY NEWS - UTILITY NEWS

हमारे दैनिक जीवन में माउथवॉश का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है. असल में यह हमारे मुहं से बदबू निकालने के लिए कारगार उपाय है, लेकिन इसके केवल स्वास्थ्य लाभ ही नहीं है, बल्कि नुकसान भी सामने आए हैं. विशेषज्ञ बताते हैं कि इससे कोलन कैंसर का खतरा बढ़ता है. पूरी जानकारी जानिए विस्तार से...

harm caused by regular mouthwash
माउथवॉश से नुकसान (File photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 16, 2024, 7:30 AM IST

जयपुर: जीवन इतने उतार-चढ़ाव से भरा है, कि आज भला कौन ऐसी लाइफ में फिट नहीं रहना चाहता. लोग योग, प्राणायाम और जीम जाने के साथ हेल्दी डाइट भी लेते हैं. शरीर के हर अंग की सफाई करना जरूरी समझते हैं. भले ही वो दांत हो या कान, आंखें हो या मुहं. इसी कड़ी में लोग टूथपेस्ट के अलावा मुंह की सफाई के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि मुहं से बदबू न आए, लेकिन साथ ही मीडिया में मुंह के कैंसर की खबरें भी बहुत आ रही है. विशेषज्ञ बताते हैं कि माउथवॉश को इस्तेमाल करने में सावधानी बरतनी चाहिए. वरना लेने के देन भी पड़ सकते हैं. लापरवाही बरती गई तो कैंसर भी हो सकता है.

कुछ हद तक साफ रखने में करता है मदद : ये सच है कि माउथवॉश कुछ हद तक मुंह को साफ रखने में आपकी मदद करता है. दांतों की कुछ समस्याओं से भी राहत देता है. माउथवॉश का इस्तेमाल मुंह में बैक्टीरिया के जमने की प्रक्रिया को कम करने में काफी कारगर है. हालांकि, इसके केवल लाभ ही नहीं है बल्कि नुकसान भी सामने आए हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि बार-बार इसका उपयोग किया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हैं.

कैंसर का खतरा : कहा जाता है कि माउथवॉश लिक्विड में मौजूद हानिकारक रसायन स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालते हैं. अगर इसका नियमित रूप से 3 महीने तक इस्तेमाल किया जाए तो मसूड़ों की समस्या के साथ-साथ कोलन कैंसर भी होने की संभावना रहती है. अल्कोहल युक्त माउथवॉश का उपयोग करने से मुंह सूख सकता है. 'क्लिनिकल एक्सपेरिमेंटल डेंटिस्ट्रीट पत्रिका में प्रकाशित 2018 की एक रिपोर्ट में पाया गया कि जो लोग अल्कोहल-आधारित माउथवॉश का इस्तेमाल करते थे, उनमें लार कम थी. ब्राजील में यूनिवर्सिडेड फेडरल डी मिनस गेरैस यूनिवर्सिटी में काम करने वाले डॉ. फर्नांडो डॉस रियोस ने इस शोध में भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : बारिश और बदलते मौसम में नहीं होना है बीमार, रखें इन बातों का ध्यान - Utility News

ये स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं : आमतौर पर हमारे मुंह में दो तरह के बैक्टीरिया होते हैं, अच्छे और बुरे. हालांकि, माउथवॉश में मौजूद हानिकारक रसायन महत्वपूर्ण मौखिक माइक्रोबायोम को नष्ट कर देते हैं जो पाचन और मौखिक स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा, यह सुझाव दिया गया है कि इस अल्कोहल माउथवॉश के उपयोग से बीपी को नियंत्रित करने वाले एक्टिनोबैक्टीरिया भी कम हो जाएंगे. कहा जाता है कि माउथवॉश में मौजूद कुछ रसायन मुंह के छालों का कारण बनते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक कुछ खास तरह के माउथवॉश का इस्तेमाल करने से दांतों का रंग खराब हो सकता है. अंत में विशेषज्ञों का कहना है कि माउथवॉश का इस्तेमाल डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही करना बेहतर है.

नोट: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें. ईटीवी भारत इस जानकारी का दावा नहीं करता.

जयपुर: जीवन इतने उतार-चढ़ाव से भरा है, कि आज भला कौन ऐसी लाइफ में फिट नहीं रहना चाहता. लोग योग, प्राणायाम और जीम जाने के साथ हेल्दी डाइट भी लेते हैं. शरीर के हर अंग की सफाई करना जरूरी समझते हैं. भले ही वो दांत हो या कान, आंखें हो या मुहं. इसी कड़ी में लोग टूथपेस्ट के अलावा मुंह की सफाई के लिए माउथवॉश का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कि मुहं से बदबू न आए, लेकिन साथ ही मीडिया में मुंह के कैंसर की खबरें भी बहुत आ रही है. विशेषज्ञ बताते हैं कि माउथवॉश को इस्तेमाल करने में सावधानी बरतनी चाहिए. वरना लेने के देन भी पड़ सकते हैं. लापरवाही बरती गई तो कैंसर भी हो सकता है.

कुछ हद तक साफ रखने में करता है मदद : ये सच है कि माउथवॉश कुछ हद तक मुंह को साफ रखने में आपकी मदद करता है. दांतों की कुछ समस्याओं से भी राहत देता है. माउथवॉश का इस्तेमाल मुंह में बैक्टीरिया के जमने की प्रक्रिया को कम करने में काफी कारगर है. हालांकि, इसके केवल लाभ ही नहीं है बल्कि नुकसान भी सामने आए हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि यदि बार-बार इसका उपयोग किया जाए तो यह स्वास्थ्य के लिए बहुत खतरनाक हैं.

कैंसर का खतरा : कहा जाता है कि माउथवॉश लिक्विड में मौजूद हानिकारक रसायन स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डालते हैं. अगर इसका नियमित रूप से 3 महीने तक इस्तेमाल किया जाए तो मसूड़ों की समस्या के साथ-साथ कोलन कैंसर भी होने की संभावना रहती है. अल्कोहल युक्त माउथवॉश का उपयोग करने से मुंह सूख सकता है. 'क्लिनिकल एक्सपेरिमेंटल डेंटिस्ट्रीट पत्रिका में प्रकाशित 2018 की एक रिपोर्ट में पाया गया कि जो लोग अल्कोहल-आधारित माउथवॉश का इस्तेमाल करते थे, उनमें लार कम थी. ब्राजील में यूनिवर्सिडेड फेडरल डी मिनस गेरैस यूनिवर्सिटी में काम करने वाले डॉ. फर्नांडो डॉस रियोस ने इस शोध में भाग लिया.

इसे भी पढ़ें : बारिश और बदलते मौसम में नहीं होना है बीमार, रखें इन बातों का ध्यान - Utility News

ये स्वास्थ्य समस्याएं भी होती हैं : आमतौर पर हमारे मुंह में दो तरह के बैक्टीरिया होते हैं, अच्छे और बुरे. हालांकि, माउथवॉश में मौजूद हानिकारक रसायन महत्वपूर्ण मौखिक माइक्रोबायोम को नष्ट कर देते हैं जो पाचन और मौखिक स्वच्छता के लिए महत्वपूर्ण हैं. इसके अलावा, यह सुझाव दिया गया है कि इस अल्कोहल माउथवॉश के उपयोग से बीपी को नियंत्रित करने वाले एक्टिनोबैक्टीरिया भी कम हो जाएंगे. कहा जाता है कि माउथवॉश में मौजूद कुछ रसायन मुंह के छालों का कारण बनते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि लंबे समय तक कुछ खास तरह के माउथवॉश का इस्तेमाल करने से दांतों का रंग खराब हो सकता है. अंत में विशेषज्ञों का कहना है कि माउथवॉश का इस्तेमाल डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही करना बेहतर है.

नोट: यहां आपको दी गई सभी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सुझाव केवल आपके समझने के लिए हैं. हम यह जानकारी वैज्ञानिक अनुसंधान, अध्ययन, चिकित्सा और स्वास्थ्य पेशेवर सलाह के आधार पर प्रदान कर रहे हैं. लेकिन, बेहतर होगा कि इन पर अमल करने से पहले आप अपने निजी डॉक्टर की सलाह ले लें. ईटीवी भारत इस जानकारी का दावा नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.