ETV Bharat / state

Rajasthan: राइजिंग राजस्थान : जोधपुर में बनेगी स्नाइपर रायफल, 1500 करोड़ का हुआ MOU - RISING RAJASTHAN 2024

Rising Rajasthan 2024, जोधपुर में बनेगी स्नाइपर रायफल. राइजिंग राजस्थान में 1500 करोड़ का एमओयू हुआ. जोधपुर जिले में 57 हजार को रोजगार की उम्मीद.

Rising Rajasthan 2024
राइजिंग राजस्थान में 1500 करोड़ का एमओयू (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 3:52 PM IST

जोधपुर: सेना के लिए महत्वपूर्व जोधपुर में अब सेना के लिए हथियार बनने जा रहे हैं. राजस्थान में पहली बार निजी क्षेत्र में जोधपुर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित हो रहा है. सोमवार को राइजिंग राजस्थान के जोधपुर इन्वेस्टर्स समिट में इसके लिए 1500 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हुआ.

इसमें एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इंपीरियल आर्मरी के सीईओ रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वे इंडो कैनेडियन हैं. सात साल की रिसर्च के बाद हम निर्माण क्षेत्र में उतरे हैं. हम खास तौर से भारतीय सेना के लिए राइफल बनाने जा रहे हैं. इसके ट्रायल का कार्य पूरा हो गया है. मार्च तक प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.

रवींद्र सिंह राठौड़, सीईओ, इंपीरियल आर्मरी (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर में बनेगी स्नाइपर रायफल : राठौड़ ने बताया कि इंपीरियल आर्मरी कंपनी स्नाइपर रायफल बनाएगी. इसके अलावा बेसिक वेपन का ट्रायल हो गया है. हमारे यहां डिजाइन होने वाले हथियार से डिफेंस में आयात कम हो सकेगा. राठौड़ बताते हैं कि राइफल की मारक क्षमता 2500 यार्ड तक होगी. इसके अलावा भी कई उच्च क्षमता के हथियार बनेंगे.

पढ़ें : Rajasthan: बहरोड़ राइजिंग राजस्थान में 10280 करोड़ के एमओयू हुए साइन, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

राइजिंग राजस्थान में हुए 289 एमओयू : राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को जोधपुर में 17 हजार करोड़ के 289 एमओयू हुए. इससे 57 हजार रोजगार सृजित होंगे. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल की मौजूदगी में जिला प्रशासन जेडीए उद्योग विभाग के मार्फत यह एमओयू संपन्न हुए. जोधपुर में 1500 करोड़ के हथियार फैक्ट्री का दूसरा बड़ा एमओयू है. इससे बड़ा 2300 करोड़ का मारवाड़ सीमेंट उद्योग का प्रस्ताव है.

जोधपुर: सेना के लिए महत्वपूर्व जोधपुर में अब सेना के लिए हथियार बनने जा रहे हैं. राजस्थान में पहली बार निजी क्षेत्र में जोधपुर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में आर्म्स मैन्युफैक्चरिंग कॉम्प्लेक्स स्थापित हो रहा है. सोमवार को राइजिंग राजस्थान के जोधपुर इन्वेस्टर्स समिट में इसके लिए 1500 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हुआ.

इसमें एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इंपीरियल आर्मरी के सीईओ रविन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि वे इंडो कैनेडियन हैं. सात साल की रिसर्च के बाद हम निर्माण क्षेत्र में उतरे हैं. हम खास तौर से भारतीय सेना के लिए राइफल बनाने जा रहे हैं. इसके ट्रायल का कार्य पूरा हो गया है. मार्च तक प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.

रवींद्र सिंह राठौड़, सीईओ, इंपीरियल आर्मरी (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर में बनेगी स्नाइपर रायफल : राठौड़ ने बताया कि इंपीरियल आर्मरी कंपनी स्नाइपर रायफल बनाएगी. इसके अलावा बेसिक वेपन का ट्रायल हो गया है. हमारे यहां डिजाइन होने वाले हथियार से डिफेंस में आयात कम हो सकेगा. राठौड़ बताते हैं कि राइफल की मारक क्षमता 2500 यार्ड तक होगी. इसके अलावा भी कई उच्च क्षमता के हथियार बनेंगे.

पढ़ें : Rajasthan: बहरोड़ राइजिंग राजस्थान में 10280 करोड़ के एमओयू हुए साइन, 12 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

राइजिंग राजस्थान में हुए 289 एमओयू : राइजिंग राजस्थान अभियान के तहत सोमवार को जोधपुर में 17 हजार करोड़ के 289 एमओयू हुए. इससे 57 हजार रोजगार सृजित होंगे. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल की मौजूदगी में जिला प्रशासन जेडीए उद्योग विभाग के मार्फत यह एमओयू संपन्न हुए. जोधपुर में 1500 करोड़ के हथियार फैक्ट्री का दूसरा बड़ा एमओयू है. इससे बड़ा 2300 करोड़ का मारवाड़ सीमेंट उद्योग का प्रस्ताव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.