ETV Bharat / state

जेएसएफसी गोदाम के लिए निकले दो ट्रक चावल गायब, कालाबाजारी की आशंका - Rice Loaded Trucks Missing

Black marketing in Sahibganj. साहिबगंज में कथित तौर पर अनाज की कालाबाजारी का मामला सामने आया है. जेएसएफसी गोदाम के लिए निकले दो ट्रक बीच रास्ते से ही गायब हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

http://10.10.50.75//jharkhand/02-April-2024/jh-sah-01-rice-gaban-jh10026_02042024110439_0204f_1712036079_564.jpg
Rice Loaded Trucks Missing In Sahibganj
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 10:32 PM IST

चावल लदे ट्रक गायब होने के विषय में जानकारी देते सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण.

साहिबगंज: जेएसएफसी का दो ट्रक चावल बीच रास्ते से ही गायब हो गया है. ट्रक गोदाम के लिए निकला था, लेकिन गोदाम तक अनाज नहीं पहुंचा. इस संबंध में जेएसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण ने जिरवाबाड़ी थाना में 30 मार्च 2024 को ट्रक मालिक आजाद यादव के खिलाफ आवेदन दिया था. जिसपर सोमवार की देर शाम केस दर्ज कर लिया गया है.

जेएसएफसी गोदाम के निकला ट्रक बीच रास्ते से गायब

जानकारी के अनुसार मामला 13 मार्च 2024 का है. महादेवगंज स्थित एफसीआई गोदाम से ट्रक मालिक आजाद के दो ट्रक (नंबर जेएच 4 डी 3627 और (डब्ल्यूबी 57 बी 9094) को लेकर चालक निकला था. एक ट्रक पर 400 बोरी चावल और दूसरे पर 307 बोरी चावल लोड था. जो जेएसएफसी गोदाम पहुंचने से पहले ही रहस्यम स्थिति में गायब हो गया है.

बिना अनाज गोदाम पहुंचाए दे दी गई ऑफलाइन रिसीविंग

जानकारी के अनुसार 13 मार्च को ही ट्रक मालिक आजाद ने शहर के धोबी झरना के पास जेएसएफसी( झारखंड राज्य खाद निगम) के सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण से ऑफलाइन पेपर पर रिसीविंग करा लिया था. एजीएम का कहना है कि विश्वास में पेपर पर रिसीविंग कर लिया, लेकिन माल गोदाम तक नहीं पहुंचा है. आज-कल करते-करते काफी दिन बीत गए. अंत में 30 मार्च को जिरवाबाड़ी थाना में ट्रक मालिक आजाद के खिलाफ आवेदन दिया है.

पुलिस ने गोदाम पहुंचकर की थी जांच

मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस 30 मार्च को ही जांच के लिए गोदाम पहुंची थी. पूछताछ में काम कर रहे मजदूरों और गार्ड ने माल नहीं पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पार्टी को थाना बुलाया था, लेकिन ट्रक मालिक नहीं पहुंचा. उसका मोबाइल भी ऑफ है.

ट्रक ऑनर और गोदाम के सहायक प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध!

बताते चलें कि महादेवगंज स्थित एफसीआई गोदाम और धोबी झरना स्थित जेएसएफसी गोदाम की दूरी महज 7 किमी है. लेकिन दोनों ट्रक को 18 से 20 दिन बाद भी गोदाम तक नहीं पहुंचा, जो कई सवाल खड़े करते हैं. वहीं दूसरी ओर गोदाम के सहायक प्रबंधक का ऑफलाइन रिसीविंग करना और 18 दिन बाद आवेदन देना यह बात भी शक के दायरे में है.

दोषियों पर होगी कार्रवाईः डीएसओ

इस संबंध में डीएसओ जेके मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई के साथ आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा. चावल की रिकवरी जरूर होगी.

ये भी पढ़ें-

एमडीएम चावल की कालाबाजारी करने का मामलाः पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया गिरफ्तार

मिड डे मील पर डाका! अनाज की चोरी के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, गाड़ी में चावल लोड कराते छात्रों ने पकड़ा था रंगेहाथ

अवैध खनन की जांच कर साहिबगंज से लौटी सीबीआई की टीम, कई खदानों की मापी कर जुटाए सबूत - Illegal Mining Case

चावल लदे ट्रक गायब होने के विषय में जानकारी देते सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण.

साहिबगंज: जेएसएफसी का दो ट्रक चावल बीच रास्ते से ही गायब हो गया है. ट्रक गोदाम के लिए निकला था, लेकिन गोदाम तक अनाज नहीं पहुंचा. इस संबंध में जेएसएफसी के सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण ने जिरवाबाड़ी थाना में 30 मार्च 2024 को ट्रक मालिक आजाद यादव के खिलाफ आवेदन दिया था. जिसपर सोमवार की देर शाम केस दर्ज कर लिया गया है.

जेएसएफसी गोदाम के निकला ट्रक बीच रास्ते से गायब

जानकारी के अनुसार मामला 13 मार्च 2024 का है. महादेवगंज स्थित एफसीआई गोदाम से ट्रक मालिक आजाद के दो ट्रक (नंबर जेएच 4 डी 3627 और (डब्ल्यूबी 57 बी 9094) को लेकर चालक निकला था. एक ट्रक पर 400 बोरी चावल और दूसरे पर 307 बोरी चावल लोड था. जो जेएसएफसी गोदाम पहुंचने से पहले ही रहस्यम स्थिति में गायब हो गया है.

बिना अनाज गोदाम पहुंचाए दे दी गई ऑफलाइन रिसीविंग

जानकारी के अनुसार 13 मार्च को ही ट्रक मालिक आजाद ने शहर के धोबी झरना के पास जेएसएफसी( झारखंड राज्य खाद निगम) के सहायक गोदाम प्रबंधक ललित नारायण से ऑफलाइन पेपर पर रिसीविंग करा लिया था. एजीएम का कहना है कि विश्वास में पेपर पर रिसीविंग कर लिया, लेकिन माल गोदाम तक नहीं पहुंचा है. आज-कल करते-करते काफी दिन बीत गए. अंत में 30 मार्च को जिरवाबाड़ी थाना में ट्रक मालिक आजाद के खिलाफ आवेदन दिया है.

पुलिस ने गोदाम पहुंचकर की थी जांच

मामला दर्ज कराने के बाद पुलिस 30 मार्च को ही जांच के लिए गोदाम पहुंची थी. पूछताछ में काम कर रहे मजदूरों और गार्ड ने माल नहीं पहुंचने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने दोनों पार्टी को थाना बुलाया था, लेकिन ट्रक मालिक नहीं पहुंचा. उसका मोबाइल भी ऑफ है.

ट्रक ऑनर और गोदाम के सहायक प्रबंधक की भूमिका संदिग्ध!

बताते चलें कि महादेवगंज स्थित एफसीआई गोदाम और धोबी झरना स्थित जेएसएफसी गोदाम की दूरी महज 7 किमी है. लेकिन दोनों ट्रक को 18 से 20 दिन बाद भी गोदाम तक नहीं पहुंचा, जो कई सवाल खड़े करते हैं. वहीं दूसरी ओर गोदाम के सहायक प्रबंधक का ऑफलाइन रिसीविंग करना और 18 दिन बाद आवेदन देना यह बात भी शक के दायरे में है.

दोषियों पर होगी कार्रवाईः डीएसओ

इस संबंध में डीएसओ जेके मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई के साथ आर्थिक जुर्माना भी लगाया जाएगा. चावल की रिकवरी जरूर होगी.

ये भी पढ़ें-

एमडीएम चावल की कालाबाजारी करने का मामलाः पुलिस ने आरोपी प्रभारी प्रधानाध्यापक को किया गिरफ्तार

मिड डे मील पर डाका! अनाज की चोरी के आरोप में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित, गाड़ी में चावल लोड कराते छात्रों ने पकड़ा था रंगेहाथ

अवैध खनन की जांच कर साहिबगंज से लौटी सीबीआई की टीम, कई खदानों की मापी कर जुटाए सबूत - Illegal Mining Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.