जयपुर : मेक्सिको सिटी में होने वाली मिस यूनिवर्स इंटरनेशनल में भारत का प्रतिनिधित्व रिया सिंघा करेंगी. उन्होंने जयपुर में रविवार को आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला इस प्रतियोगिता में जज रहीं. उनके अलावा निखिल आनंद, राजीव श्रीवास्तव, रियान फर्नांडिस और ग्वेन क्वींन्ज भी जजों में शामिल रहे. इस प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों से 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. ब्यूटी पेजेंट, मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता 2024 के दौरान मॉडल ने अपने टैलेंट और आत्मविश्वास का जमकर प्रदर्शन किया.
कई राउंड रहे रोचक : मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 प्रतियोगिता के कार्यक्रम में ओपनिंग डांस, स्विमवियर राउंड, इवनिंग गाउन राउंड और क्वेश्चन आंसर राउंड खास रहे. मॉडल्स ने जज के सवालों का शानदार जवाब दिया. इसके बाद मिस पॉपुलर, बेस्ट इंटरव्यू, बेस्ट इवनिंग गाउन और स्विमवियर के अलावा मिस फोटोजेनिक और टॉप मॉडल जैसे कई सबटाइटल भी दिए गए. सभी प्रतिभागियों को करीब 15 दिन की कड़ी ट्रेनिंग दी गई थी. इस शो में मिस टीम दीवा केरिसा बोपन्ना, तनिष्का, कृष्णा रे, शिवांगी, सुपर मॉडल परिणीता बक्शी, अंशिका चौधरी और रूबी चौधरी भी मौजूद रहे.
रिया सिंघा ने जताई खुशी : मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 का खिताब जीतने के बाद सुंदरी रिया सिंघा ने अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह खिताब जीतने के बाद वह बहुत आभारी हैं. उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है. उन्होंने अपनी इस जीत के पीछे पूर्व में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रही सुंदरियों को अपनी प्रेरणा बताया.
मिस यूनिवर्स खिताब भारत को मिलेगा : मिस यूनिवर्स इंडिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने कहा कि उन्हें महसूस हो रहा है कि इस वक्त सभी प्रतिभागियों ने क्या कुछ अनुभव किया है. उर्वशी ने उम्मीद जताई कि इस साल भारत के पास मिस यूनिवर्स का खिताब वापस आएगा. प्रतियोगिता के बाद उन्होंने कहा कि सभी प्रतियोगियों ने बहुत मेहनत की थी और सभी खुद में विजेता हैं.