ETV Bharat / state

RG Kar Medical College Kolkata : रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध, SMS मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर हड़ताल पर - Protest in Jaipur

Strike in SMS Medical College, कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या को लेकर पूरे देश डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन हो रहा है. जयपुर में भी सोमवार को SMS मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टरों हड़ताल कर दी और जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. वहीं, जोधपुर में भी मंगलवार को डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे.

Protest in Jaipur
बंगाल हत्या मामले को लेकर विरोध-प्रदर्शन (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 12, 2024, 10:21 PM IST

रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजिडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी है. राजस्थान समेत देशभर के डॉक्टरों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जोधपुर एम्स और मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे.

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने भी इस विरोध में अपनी भागीदारी दिखाई है और फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) के आह्वान पर अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही देर रात रेजिडेंट चिकित्सकों ने कैंडल मार्च भी निकाला और जार्ड ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और तेज होगा. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टरों ने यह सुनिश्चित किया है कि उनके कार्य बहिष्कार से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी और वे आपातकालीन सेवाओं में काम जारी रखेंगे.

पढ़ें : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हैवानियत पर भड़के झालावाड़ के रेजिडेंट डॉक्टर, केंद्र सरकार से की ये मांग - Protest in Jhalawar

सरकार सुरक्षा दे : रेजिडेंट चिकित्सकों की मांग है कि सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए तत्काल सख्त कदम उठाया जाय, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. मेडिकल समुदाय ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ जो हैवानियत हुई है, उसकी CBI जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देशभर के डॉक्टरों का मनोबल ऊंचा रह सके और वे बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें. रेजिडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद SMS अस्पताल समेत जयपुर के अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज पटरी से उतर गया है. हालांकि, SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि हड़ताल की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं.

रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर की निर्मम हत्या का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इसी बीच जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से जुड़े रेजिडेंट चिकित्सकों ने हड़ताल कर दी है. राजस्थान समेत देशभर के डॉक्टरों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं, जोधपुर एम्स और मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर भी मंगलवार को हड़ताल पर रहेंगे.

जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (जार्ड) ने भी इस विरोध में अपनी भागीदारी दिखाई है और फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोरडा) के आह्वान पर अपना समर्थन दिया है. इसके साथ ही देर रात रेजिडेंट चिकित्सकों ने कैंडल मार्च भी निकाला और जार्ड ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो विरोध और तेज होगा. हालांकि, रेजिडेंट डॉक्टरों ने यह सुनिश्चित किया है कि उनके कार्य बहिष्कार से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी और वे आपातकालीन सेवाओं में काम जारी रखेंगे.

पढ़ें : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से हैवानियत पर भड़के झालावाड़ के रेजिडेंट डॉक्टर, केंद्र सरकार से की ये मांग - Protest in Jhalawar

सरकार सुरक्षा दे : रेजिडेंट चिकित्सकों की मांग है कि सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए तत्काल सख्त कदम उठाया जाय, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. मेडिकल समुदाय ने मांग की है कि पश्चिम बंगाल में रेजिडेंट डॉक्टर के साथ जो हैवानियत हुई है, उसकी CBI जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि देशभर के डॉक्टरों का मनोबल ऊंचा रह सके और वे बिना किसी भय के अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें. रेजिडेंट चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के बाद SMS अस्पताल समेत जयपुर के अन्य सरकारी अस्पतालों में इलाज पटरी से उतर गया है. हालांकि, SMS मेडिकल कॉलेज प्रशासन का दावा है कि हड़ताल की स्थिति को देखते हुए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.