धौलपुर. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को 20000 रुपए के इनामी बदमाश राहुल गुप्ता को सहयोगी बदमाश सहित गिरफ्तार कर लिया. बदमाश रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं को नशीला पदार्थ खिलाकर आभूषण, नगदी आदि छीनकर फरार हो जाता था.
कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत ने बताया कि गत 24 मार्च को धौलपुर रेलवे स्टेशन पर एक महिला को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर आभूषण एवं नगदी लूट कर कुछ बदमाश फरार हो गए थे. तत्कालीन समय पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर विशेष कर महिलाओं को निशाना बनाने वाले इनामी बदमाश 38 वर्षीय राहुल गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता निवासी ग्वालियर एवं उसके सहयोगी 45 वर्षीय बंटी नामदेव पुत्र विष्णु नामदेव निवासी ग्वालियर को गुलाब बाग चौराहे से गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी ने बताया दोनों बदमाश बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को चाय, कोल्ड ड्रिंक आदि में नशीला पदार्थ पिलाकर घटना को अंजाम देते हैं. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. बदमाश राहुल गुप्ता की गिरफ्तारी को लेकर 20000 रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था. दोनों आरोपियों की पुलिस मध्य प्रदेश से भी आपराधिक हिस्ट्री खंगाल रही है. गिरफ्तार शुदा आरोपियों से माल बरामद करने के प्रयास किया जा रहे हैं.