रीवा: देश भर में रविवार को गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूम के धाम के साथ बनाया गया. देवालय हो या शिक्षा के मंदिर भक्तों ने अपने अराध्य को गुरु मानकर उनकी पूजा अर्चना की, तो वहीं शिक्षा के मंदिर में पहुंचे छात्रों ने अपने शिक्षकों के पैर छूकर आशिर्वाद लिया. गुरु पूर्णिमा के रंग में रीवा का ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय भी रंगा हुआ दिखाई दिया. कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल भी शामिल हुए.
रीवा के TRS कॉलेज में मनाई गई गुरु पूर्णिमा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले के सभी मंदिरों में विशेष साज सज्जा की गई. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी गई. लोगों ने गुरु पूर्णिमा के दिन की शुरुआत भगवान के दर्शन कर व पूजा पाठ के साथ की. इसके बाद लोगों ने अपने अपने गुरुओं से मिलकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. रीवा के शिक्षण संस्थानों में भी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए. रीवा के टीआरएस कॉलेज में अयोजित गुरु पूर्णिमा के अवसर पर गुरुजन सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए. उन्होंने मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरु किया.
यहां पढ़ें... नेता-अभिनेताओं के गुरू 'दद्दा जी' को पसंद था हलवा, गुरु पूर्णिमा भोग के लिए उमड़ेगी भीड़ |
डिप्टी CM बोले हमें गुरुओं के प्रति रहना होगा कृतज्ञ
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने वर्तमान शिक्षकों को शाल श्री फल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. उन्होंने ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान नहीं मिलता और बिना ज्ञान के जीवन बेहतर नहीं हो सकता है. इसीलिए उन गुरुओं को हमेशा याद रखे जिनकी वजह से हम अपने जीवन के हर कठिनाई से लड़ कर आगे बढ़ जाते हैं. उन्होनें कहा कि माता पिता पहले गुरु होते हैं, फिर शिक्षक और उसके बाद आध्यात्मिक गुरू होते हैं. TRS कॉलेज में छात्रों द्वारा गुरुओं का जिस तरह से सम्मान किया गया. वह एक भावुक पल था. हमे अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञ रहना है, क्योंकि उनके द्वारा दिए गए ज्ञान के आधार पर ही लक्ष्य को प्राप्त कर पाता है.