रीवा: जिले के गोविंद गढ़ में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसे में तीन मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया गया कि नागपंचमी में अवसर पर गांव की तीन बच्चियां घर के समीप गढ्ढे में भरे पानी में पुतली बहाने गई थी. इसी दौरान खेल खेल में तीनों बहनें हादसे का शिकार हो गई. तीनों सगी बहनें अचानक गढ्ढे में भरे पानी में गिर गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग दौड़कर घटना स्थल पहुंचे लोगों ने गड्ढे में कूदकर तीनों बच्चियों को बाहर निकला तबतक उनकी मौत हो चुकी थी.
नागपंचमी पर पुतली बहाने गई तीन बहनें डूबी
ह्रदय विदारक घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तमरा गांव की है. यहां पर रहने वाले राजकुमार रजक की 3 नाबालिग बेटियां शुक्रवार की शाम तकरीबन 6 बजे नागपंचमी के अवसर पर घर के समीप गढ़ही (गढ्ढे) में भरे पानी में पुतली (कपड़े की गुड़िया) बहाने के लिए गई थीं, तभी तीनों सगी बहनें गढ्ढे में भरे पानी में डूब गई. घटना के बाद स्थानीय लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. गांव के लोगों ने गड्ढे में कूदकर बच्चियों को बाहर निकाला लेकिन उनकी मौत गई थी. घटना के बाद से परिवार में मनाई जा रही नागपंचमी के त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं. घटना के बाद तीन मासूम बच्चियों को खोने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
पीछे निशानी छोड़ गईं मासूम
हादसे के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल घटना स्थल पहुंचे पंचानामा कार्रवाई के बाद तीनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि तीनों मासूम बच्चियां 6 बहने थीं, 6 बहनों में तीनों मृतिका बड़ी बहने थीं जिनकी उम्र तकरीबन 12 से 15 साल के आसपास थी. तीनों मासूम तो काल के गाल में समा गईं लेकिन पीछे छोड़ गई अपना खिलौना, जिसके साथ खेल खेल में उनकी दर्दनाक मौत गई. दर्दनाक हादसे के बारे में जिस किसी ने भी सुना उसका दिल दहल गया.
ग्रामीणों ने कहा टैंक में गिरने से हुई मौत
वहीं, मौके पर मौजूद ग्रामीणों का कहना था कि, ''पीड़ित राजकुमार रजक के पड़ोस में ही रहने वाले रजक परिवार के द्वारा घर का निमार्ण कार्य करवाया जा रहा था. उनके द्वारा तीन माह पूर्व टैंक की खुदाई करवाई गई थी और उसे खुला छोड़ दिया गया था. बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते खुले टैंक में पानी भर गया शुक्रवार को बच्ची जब नागपंचमी के अवसर पर उसी गड्ढे में गुड़िया बहाने गई तो हादसे का शिकार हो गई और उसी टैंक में डूबकर तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.''
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे शव
गोविंदगढ़ थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल का कहना है कि, ''पुलिस को सूचना मिली थी कि, तीन बच्चियों की पानी में डूबने से मौत हो गई है. सूचना पर हम घटना स्थल पर पहुंचे और तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस की जांच के बाद ही साफ हो पाएगा की बच्चियों की मौत किसी की लापरवाही के कारण हुई है या फिर हादसे की वजह से.''