ETV Bharat / state

NEET एग्जाम में आए कम नंबर तो रीवा की वागिशा ने कोटा में उठाया खौफनाक कदम, राजस्थान शॉक - Kota Rewa Neet Student Suicide

रीवा की छात्रा ने राजस्थान के कोटा में सुसाइड कर लिया है. छात्रा वागीशा नीट की तैयारी कर रही थी. कुछ दिन पहले आए रिजल्ट में छात्रा को कम नंबर मिले थे. माना जा रहा है कि छात्रा ने डिप्रेशन में खुदकुशी कर ली. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Kota Student Suicide In Rajasthan
रीवा की वागिशा ने राजस्थान में किया सुसाइड (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 6:09 PM IST

Updated : Jun 6, 2024, 6:50 PM IST

NEET Exam 2024 Rewa Girl: राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई करने वालें छात्र-छात्राओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा शहर में एक और छात्रा की मौत का ताजा मामला समाने आया है. जिसमें रीवा की रहने वाली 18 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार की शाम आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर ली. छात्रा के सुसाइड का सीसीटीवी सामने आया है. जो मन को विचलित कर देने वाला है. बताया जा रहा है की 4 जून को NEET का रिजल्ट आया था. जिसमें छात्रा को कम अंक प्राप्त हुए थे. किसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी और इसी के चलते उसने मौत को गले लगा लिया.

Rewa Neet Student Ends Life in Kota
रीवा की वागिशा ने राजस्थान में किया सुसाइड (ETV Bharat)

रीवा की छात्रा ने राजस्थान के कोटा में किया सुसाइड

दरअसल, रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा के मढ़ी कुढिला गांव के निवासी विनोद तिवारी की 18 वर्षीय बेटी वागिशा तिवारी 2 साल पहले 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. छात्रा वागीशा अपनी मां और अपने छोटे भाई के साथ राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने गई थी. कोटा में स्थित जवाहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग के 5वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 503 में रहती थी. छोटा भाई 11वीं का छात्र था और कोटा में ही रहकर वह भी JEE की तैयारी कर रहा है.

कम मार्क्स की वजह से डिप्रेशन में थी छात्रा

बीते मंगलवार को छात्रा का नेशनल एलिजिबिलिटी का एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया था. रिजल्ट में उसे 700 में से 320 नंबर प्राप्त हुए थे. रिजल्ट में कम मार्क्स मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में थी. बुधवार की शाम तकरीबन 4 बजे छात्रा की मां अपने कमरे में सो रही थी. उसी दौरान छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया. घटना से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पुलिस पहुंची छात्रा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पिता ने 2 दिन पूर्व की थी फोन पर बात

घटना बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की टीम ने घटना की जानकारी मृतका छात्रा वागिशा तिवारी के पिता को दी. जिसके बाद वह रीवा से राजस्थान कोटा के लिए रवाना हो गए. पिता विनोद तिवारी रीवा के PWD कार्यालय में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है. फोन पर बातचीत के दौरान घटना की जानकारी देते हुए विनोद तिवारी ने बताया की 'बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया है. दो दिन पूर्व ही फोन पर वागिशा से बातचीत हुई थी. उसने NEET के रिजल्ट में मिले कम मार्क्स मिलने की जानकारी दी थी, शायद वह डिप्रेशन में थी. इसके लिए मेरे द्वारा मोटिवेट करते हुए यह कहा गया की बेटे यह फर्स्ट अटैंप है. दोबारा में सफलता जरूर मिलेगी. बेटी वगीशा होनहार छात्रा थी, लेकिन अचानक उसके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से मन काफी व्यथित है.'

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में नहीं थम रही किसानों की आत्महत्या, बुरहानपुर में कर्ज में डूबे अन्नदाता ने मौत को लगाया गले

जबलपुर के भेड़ाघाट में रेलकर्मी ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या, मृतकों में 6 साल व 3 महीने की बेटियां भीं

देर रात बेटी के शव को लेकर वापस आएंगे रीवा

मृतका छात्रा के पिता विनोद तिवारी ने बताया की 'घटना की जानकारी मिलते ही वह राजस्थान कोटा के लिए रवाना हुए हैं. बेटी के शव को लेकर परिजनों के साथ वह वहां से रवाना हो चुके हैं. देर रात वह वन ग्राम गढ़ के कटरा पहुचेंगे. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह वागिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.'

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है, तो कोई न कोई हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फाउंडेशन - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या Call, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.

NEET Exam 2024 Rewa Girl: राजस्थान के कोटा शहर में पढ़ाई करने वालें छात्र-छात्राओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोटा शहर में एक और छात्रा की मौत का ताजा मामला समाने आया है. जिसमें रीवा की रहने वाली 18 वर्षीय एक छात्रा ने बुधवार की शाम आत्मघाती कदम उठाते हुए खुदकुशी कर ली. छात्रा के सुसाइड का सीसीटीवी सामने आया है. जो मन को विचलित कर देने वाला है. बताया जा रहा है की 4 जून को NEET का रिजल्ट आया था. जिसमें छात्रा को कम अंक प्राप्त हुए थे. किसकी वजह से वह डिप्रेशन में थी और इसी के चलते उसने मौत को गले लगा लिया.

Rewa Neet Student Ends Life in Kota
रीवा की वागिशा ने राजस्थान में किया सुसाइड (ETV Bharat)

रीवा की छात्रा ने राजस्थान के कोटा में किया सुसाइड

दरअसल, रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा के मढ़ी कुढिला गांव के निवासी विनोद तिवारी की 18 वर्षीय बेटी वागिशा तिवारी 2 साल पहले 11वीं कक्षा में पढ़ाई करती थी. छात्रा वागीशा अपनी मां और अपने छोटे भाई के साथ राजस्थान के कोटा में पढ़ाई करने गई थी. कोटा में स्थित जवाहर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुखराज एलिमेंट बिल्डिंग के 5वीं मंजिल पर फ्लैट नंबर 503 में रहती थी. छोटा भाई 11वीं का छात्र था और कोटा में ही रहकर वह भी JEE की तैयारी कर रहा है.

कम मार्क्स की वजह से डिप्रेशन में थी छात्रा

बीते मंगलवार को छात्रा का नेशनल एलिजिबिलिटी का एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का रिजल्ट आया था. रिजल्ट में उसे 700 में से 320 नंबर प्राप्त हुए थे. रिजल्ट में कम मार्क्स मिलने की वजह से वह डिप्रेशन में थी. बुधवार की शाम तकरीबन 4 बजे छात्रा की मां अपने कमरे में सो रही थी. उसी दौरान छात्रा ने आत्मघाती कदम उठाया. घटना से अफरा तफरी मच गई. मौके पर पुलिस पहुंची छात्रा को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई, हालांकि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

पिता ने 2 दिन पूर्व की थी फोन पर बात

घटना बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस की टीम ने घटना की जानकारी मृतका छात्रा वागिशा तिवारी के पिता को दी. जिसके बाद वह रीवा से राजस्थान कोटा के लिए रवाना हो गए. पिता विनोद तिवारी रीवा के PWD कार्यालय में इंजीनियर के पद पर पदस्थ है. फोन पर बातचीत के दौरान घटना की जानकारी देते हुए विनोद तिवारी ने बताया की 'बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया है. दो दिन पूर्व ही फोन पर वागिशा से बातचीत हुई थी. उसने NEET के रिजल्ट में मिले कम मार्क्स मिलने की जानकारी दी थी, शायद वह डिप्रेशन में थी. इसके लिए मेरे द्वारा मोटिवेट करते हुए यह कहा गया की बेटे यह फर्स्ट अटैंप है. दोबारा में सफलता जरूर मिलेगी. बेटी वगीशा होनहार छात्रा थी, लेकिन अचानक उसके द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से मन काफी व्यथित है.'

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में नहीं थम रही किसानों की आत्महत्या, बुरहानपुर में कर्ज में डूबे अन्नदाता ने मौत को लगाया गले

जबलपुर के भेड़ाघाट में रेलकर्मी ने पूरे परिवार के साथ की आत्महत्या, मृतकों में 6 साल व 3 महीने की बेटियां भीं

देर रात बेटी के शव को लेकर वापस आएंगे रीवा

मृतका छात्रा के पिता विनोद तिवारी ने बताया की 'घटना की जानकारी मिलते ही वह राजस्थान कोटा के लिए रवाना हुए हैं. बेटी के शव को लेकर परिजनों के साथ वह वहां से रवाना हो चुके हैं. देर रात वह वन ग्राम गढ़ के कटरा पहुचेंगे. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह वागिशा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.'

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

अगर आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं या आप किसी दोस्त के बारे में चिंतित हैं या आपको भावनात्मक समर्थन की जरूरत है, तो कोई न कोई हमेशा आपकी बात सुनने के लिए मौजूद है. स्नेहा फाउंडेशन - 04424640050 (24x7 उपलब्ध) या Call, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन - 9152987821 पर कॉल करें, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है.

Last Updated : Jun 6, 2024, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.