ETV Bharat / state

'एक राम भक्त ऐसा भी' छत्तीसगढ़ से अयोध्या तक उल्टा चलकर पूरा करेंगे सफर - mihu lakhani from dongargarh

Unique Devotee of Ram Mihu Lakhani: राम भक्ति करने के भी अपने अपने तरीके हैं. छत्तीसगढ़ के एक राम भक्त उल्टा चलकर अयोध्या जा रहे हैं.500 किलोमीटर का सफर ऐसे ही तय करेंगे.

mihu lakhani from dongargarh
डोंगरगढ़ जिले के निवासी हैं मिहु लखानी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 2:38 PM IST

रीवा। 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था. उस दिन समूचा देश एक नया त्यौहार मना रहा था. हर जगह सिर्फ और सिर्फ राम नाम की गूंज सुनाई पड़ रही थी, शाम होते ही देशवासियों ने दीपोत्सव कर दीपावली भी मनाई. अयोध्या मंदिर में रामलला विराजामान हुए उस दिन से लगातार भगवान राम के दर्शन पाने के लिए राम भक्तों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. कई भक्त अनोखे अंदाज में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं.

सीधे नहीं उल्टा चलकर जा रहे अयोध्या

रीवा की सड़कों में घूमता एक ऐसा राम भक्त दिखाई दिया जो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या नगरी पहुंचेगा. राम भक्ति में लीन यह युवा भक्त छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जिले का निवासी है. भगवान राम के दर्शन करने के लिऐ अयोध्या जा रहा है, लेकिन यह राम भक्त कोई आम भक्त भी नहीं है क्योंकि यह पैदल ही 500 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गया, जो उल्टा चलकर अयोध्या तक की यात्रा पूरी करेगा. रीवा पहुंचे इस राम भक्त को देखकर हर कोई अचंभित और हैरान था.

ये भी पढ़ें:

डोंगरगढ़ जिले के निवासी हैं मिहु लखानी

छत्तीसगढ के डोंगरगढ़ जिले के निवासी राम भक्त मिहु लखानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की वह डोंगरगढ़ जिले से अयोध्या धाम के लिए यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने इस यात्रा को अपने जिले से उल्टे यानि की पीछे की ओर चलते हुए शुरु की थी और वह इसी तरह से उल्टे चलकर ही अयोध्या की यात्रा को पूरा करेंगे. मिहु बताते हैं कि प्रभु राम के प्रति उनकी गहरी आस्था है इसके लिए उन्होंने उल्टा चलकर अयोध्या नगरी जाने के लिए यात्रा शुरु की थी.

रीवा। 22 जनवरी को अयोध्या नगरी में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन हुआ था. उस दिन समूचा देश एक नया त्यौहार मना रहा था. हर जगह सिर्फ और सिर्फ राम नाम की गूंज सुनाई पड़ रही थी, शाम होते ही देशवासियों ने दीपोत्सव कर दीपावली भी मनाई. अयोध्या मंदिर में रामलला विराजामान हुए उस दिन से लगातार भगवान राम के दर्शन पाने के लिए राम भक्तों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. कई भक्त अनोखे अंदाज में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या नगरी पहुंच रहे हैं.

सीधे नहीं उल्टा चलकर जा रहे अयोध्या

रीवा की सड़कों में घूमता एक ऐसा राम भक्त दिखाई दिया जो सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा कर अयोध्या नगरी पहुंचेगा. राम भक्ति में लीन यह युवा भक्त छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ जिले का निवासी है. भगवान राम के दर्शन करने के लिऐ अयोध्या जा रहा है, लेकिन यह राम भक्त कोई आम भक्त भी नहीं है क्योंकि यह पैदल ही 500 किलोमीटर की यात्रा पर निकल गया, जो उल्टा चलकर अयोध्या तक की यात्रा पूरी करेगा. रीवा पहुंचे इस राम भक्त को देखकर हर कोई अचंभित और हैरान था.

ये भी पढ़ें:

डोंगरगढ़ जिले के निवासी हैं मिहु लखानी

छत्तीसगढ के डोंगरगढ़ जिले के निवासी राम भक्त मिहु लखानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की वह डोंगरगढ़ जिले से अयोध्या धाम के लिए यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने इस यात्रा को अपने जिले से उल्टे यानि की पीछे की ओर चलते हुए शुरु की थी और वह इसी तरह से उल्टे चलकर ही अयोध्या की यात्रा को पूरा करेंगे. मिहु बताते हैं कि प्रभु राम के प्रति उनकी गहरी आस्था है इसके लिए उन्होंने उल्टा चलकर अयोध्या नगरी जाने के लिए यात्रा शुरु की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.