रीवा। एमपी पुलिस में भर्ती कुछ पुलिस कर्मियों के कारनामे अक्सर उजागर होते रहते है. ताजा मामला रीवा जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंर्तगत हरदी मोड़ बीट का है. यहां पर अपने प्वाइंट में तैनात पुलिस विभाग की डायल 100 वाहन के अंदर ड्राइवर और ऑन डयूटी पुलिसकर्मी खर्राटे मारते कैमरे में कैद हो गए. वहीं डयूटी में तैनात पुलिस कर्मी और ड्राइवर के गहरी नींद में सोने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
DIAL 100 वाहन में सोते नजर आए पुलिसकर्मी और ड्राइवर
मामले पर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने कहा की 'मीडिया के माध्यम से वायरल की जानकारी प्राप्त हुई है. वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ है. वीडियो कब का है, इसकी जांच कराई जायेगी अगर किसी की गलती पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी.' पुलिस अधीक्षक ने अपने कर्तव्यों का ठीक ढंग से पालन न करने वाले अन्य पुलिस कर्मियों को भी संदेश दिया है. उन्होंने कहा की 'डयूटी का समय काफी ज्यादा है, लेकिन उसी समय में उन्हें अपना काम भी करना है और जनता की सुरक्षा भी करनी है और डिसिप्लीन का पालन भी करना है.
पीएम के कार्यक्रम में दो मंत्री भी सोते नजर आए
बता दें इस तरह एक वीडियो और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पुलिसकर्मी तो नहीं बल्कि दो कैबिनेट मंत्री मजे की नींद लेते दिखाई दे रहे हैं. वहीं भी अपने घर या ऑफिस में नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री के प्रोग्राम में मंत्री नींद लेते दिखाई दिए. इंदौर में सूरज पोर्टल अनावरण कार्यक्रम में एक तरफ पीएम मोदी का संबोधन चल रहा है तो दूसरी कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट और विजय शाह चैन की नींद लेते दिखाई दिए. बता दें यह वीडियो कांग्रेस ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.