रीवा: मऊगंज में नशे के खिलाफ शिकंजा कसने को लेकर लगातार प्रदेश सरकार ने मुहिम छेड़ी है. जिसमें पुलिस के द्वारा हर रोज अवैध नशे पर कार्रवाई भी की जा रही है. इस बीच जिले के मऊगंज विधानसभा सीट से भाजपा के विधायक प्रदीप पटेल ने भी नशे की खिलाफत के लिए नया अंदाज इख्तियार किया है. जिसमें उन्होंने ठानी है कि अगर नशे का सेवन करता कोई भी व्यक्ति उनके पास आएगा तो वह उस व्यक्ति का काम नहीं करेंगे. जिसके बाद एक गांव में बिजली ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग लिए पहुंचे एक शख्स को विधायक ने खारी खोटी सुना दी. विधायक ने फोन पर बातचीत करते हुए शख्स की मां से शिकायत करते हुए कहा कि, ''जब आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ेगा तब गांव में ट्रांसफर लगवा देंगे.''
विधायक का वीडियो वायरल, 'गुटखा छोड़ो तब लगेगा ट्रांसफॉर्मर'
दरअसल मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो तकरीबन 15 से 20 दिन पुराना है. वायरल वीडियो में विधायक प्रदीप पटेल एक शख्स पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं. विजय नाम का युवक गांव में जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर नया ट्रांसफॉर्मर लगवाने की फरियाद लेकर प्रदीप पटेल के पास पहुंचा था. लेकिन उसके मुंह में भरे गुटखे को देखकर विधायक नाराज हो गए और उन्होंने ट्रांसफार्मर लगाने से इनकार कर दिया. युवक ने कई बार मिन्नतें की लेकिन विधायक ने एक नहीं सुनी. विधायक ने युवक की मां से फोन पर चर्चा की और युवक की शिकायत करते हुए बोले कि, ''जब आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ देगा तो गांव में ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा.''
- जान बचाने मध्य प्रदेश पुलिस के चरणों में लेटे MLA, मऊगंज में हाथ जोड़ खूब गिड़गिड़ाए
- कैलाश विजयवर्गीय को आया गुस्सा, दूर हुई पुलिस की सुस्ती, रातों-रात गायब हुए नशे के सौदागर
- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 लाख मूल्य की 98 पेटी अवैध शराब जब्त
नशे के विरुद्ध विधायक की लड़ाई जारी
दरअसल, बीते कई दिनों से मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप पटेल नशे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. जिसको लेकर उन्होंने एक दफा रीवा आईजी सहित मऊगंज के एडिशनल एसपी की चरण वंदना भी की थी. तब विधायक ने पुलिस के अफसरों के समक्ष प्रस्तुत होकर गुहार लगाई थी कि नशे पर रोक लगाई जाए. अब नशे के विरुद्ध जंग छेड़ने वाले विधायक का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें गुटखा खाकर ट्रांसफार्मर लगवाने की फरियाद लेकर पहुंचे युवक की मां से फोन पर बातचीत करते हुए कहा कि आपका बेटा गुटखा खाना छोड़ेगा तभी ट्रांसफार्मर लगेगा.