रीवा: जिले के अभौरा थाना क्षेत्र में चरित्र संदेह के शक में एक व्यक्ति पर अपनी पत्नि, बेटे और बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने का आरोप है. इस हमले में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पत्नि और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना के दौरान चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. वहीं ग्रामीणों को देख पति मौके से भागने लगा. जिसके बाद गांव के लोगों ने दौड़कर उसे दबोच लिया और पुलिस को सौंप दिया. घायल मां-बेटी को पुलिस उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई. प्राथमिक उपचार के बाद घायल मां-बेटी को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर दोनों जिंदगी और मौत के बिच जंग लड़ रही हैं.
चरित्र संदेह पर पति ने महिला पर किया जानलेवा हमला
दिल दहला देने वाली यह वारदात रीवा जिले के डभौरा स्थित छिपिया गांव की है. यहां पर रहने वाली महिला के पहले पति की मौत हो चुकी थी. पहले पति से उसकी एक बेटी और एक बेटा था. पहले पति की मौत के बाद महिला ने छिपिया गांव में रहने वाले व्यक्ति से दूसरी शादी कर ली थी. महिला के साथ उसके बेटा और बेटी भी रहने लगे. शादी की कुछ समय बाद से ही व्यक्ति महिला के चरित्र पर शक करने लगा और इसी बात को लेकर वह आए दिन उसे प्रताड़ित करने लगा.
पति शराब के नशे में पत्नी से करता था विवाद
घायल महिला के परिजनों ने बताया कि "शनिवार की रात युवक शराब के नशे में घर पहुंचा था. उसने पत्नी के चरित्र पर आरोप लगाकर उससे विवाद करना शुरू कर दिया. देखते ही दिखते विवाद इतना बढ़ गया कि, पति ने पास में रखे सब्बल से पहले पत्नी पर हमला किया. इसके बाद उसने बेटे और बेटी पर जानलेवा हमला किया. इसके बाद हसिए से तीनों पर वार करके उन्हें घायल कर दिया. चीख पुकार व शोर शराबा सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए. ग्रामीणों को देखकर पति भागने लगा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसके पकड़कर पुलिस को सूचना दी.''
हमले में बेटे की मौत, पत्नि और बेटी गंभीर घायल
पति के हमले से घायल पत्नी और बेटी खून से लहूलुहान घर पर पड़ी हुई थी. जबकि बेटे की मौके पर ही मौत हो गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां पर उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें तत्काल रीवा के संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. जहां पर दोनों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.
यहां पढ़ें... कुएं में मिला गर्भवती महिला और मासूम बच्ची का बंधा हुआ शव, ससुराल पक्ष पर लगा आरोप बैतूल में जादू टोने के शक में महिला और बुजुर्ग की हत्या, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार |
पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार
एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल का कहना है कि "डभौरा थाना क्षेत्र के ग्राम छिपिया में रहने वाले व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों पर हमला कर दिया. इस हमले में बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मां और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई है. दोनों घायलों का रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है."