रीवा: शनिवार की देर रात एक ऑटो चालक उस वक्त परेशान हो गया जब उसने एक शराबी SAF जवान को अपने वाहन में बैठा लिया. इसके बाद SAF जवान को ऑटो से बाहर उतारने के लिए ऑटो चालक के पसीने छूट गए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक वर्दी धारी SAF का जवान शराब के नशे में धुत है और एक ऑटो चालक बार बार उसे अपने वाहन से उतरने के लिए गुजारिश करता दिखाई दे रहा है. मगर वर्दीधारी पुलिस कर्मी SAF का जवान शराब के नशे में इतना धुत है की वह न तो ठीक ढंग से खड़ा हो पा रहा था और न ही किसी से बात कर पा रहा था. न ही वह ऑटो को छोड़ने के लिए तैयार था.
शराब के नशे में धुत SAF जवान का वीडियो वायरल
बताया गया कि शनिवार देर रात शहर के सिरमौर चौराहे से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने एक पुलीस कर्मी SAF जवान को अपने वाहन में बैठा लिया. SAF जवान ने ऑटो चालक से सिविल लाइन थाने तक जाने के लिए कहा. ऑटो चालक बकायदा SAF जवान को सिविल लाइनथाने तक लेकर गया. इसके बाद जवान ने उसे पैसे भी दिए. मगर जवान नशे में धुत था वह ऑटो से नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं था. ऑटो चालक ने कई बार उससे मिन्नतें भी की लेकिन वह बार बार ऑटो से नीचे उतरता और दोबारा ऑटो में सवार हो जाता था.
शराबी SAF जवान से घंटों बाद मिला ऑटो चालक को छुटकारा
इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. शराबी वर्दीधारी SAF जवान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है की घंटों तक बड़ी मशक्कत करने के बाद ऑटो चालक को शराब के नशे में चूर SAF जवान से छुटकारा मिला और वह किसी तरह अपना पीछा छुड़ाकर वहां से रफू चक्कर हो गया. बताया जा रहा है की नशे में धुत आरक्षक का नाम प्रकाश तिवारी है. आरक्षक रीवा जिले की पुलिस लाइन के समीप बैरेक नंबर दो में ग्वालियर की एसएएफ टुकड़ी में तैनात है. अब पुलिस प्रशासन तय करेगा की इस तरह से खाखी वर्दी को बदनाम करने वाले कर्मियों पर क्या एक्शन लेना चाहिए.
अधिकारी ने कहा, जांच के बाद की जाएगी कार्रवाई
शराब के नशे में धुत SAF के जवान आरक्षक प्रकाश तिवारी के वायरल वीडियो को लेकर SAF बटालियन में पदस्थ SI जय प्रकाश का कहना है कि, ''वायरल वीडियो संज्ञान में आया है. अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा वीडियो की जांच करके आगे की कर्रवाई की जाएगी.'