रीवा: किसानों की समस्या को लेकर पूर्व पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किसान न्याय यात्रा निकाली गई. किसान न्याय यात्रा में 2 हजार कांग्रेसी कार्यकर्ता सहित सैकड़ों किसान शामिल हुए. रैली 200 से अधिक ट्रैक्टरों पर सवार होकर शहर के रतहरा से 8 किलोमीटर की यात्रा तय करके कमिश्नर कार्यालय पहुंची. जहां कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ कमिश्नर कार्यालय घेराव किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने बीजेपी की केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि "भापजा की सरकार ने समर्थन मूल्य को लेकर के जो गारंटी दी थी. उस गारंटी को याद दिलाने के लिए कांग्रेस ने किसानों के साथ न्याय यात्रा निकाली है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने किसानों के समर्थन में आंदोलन किया था, कि 3100 रुपए में किसानों से धान की खरीदी की जाए. 2700 रुपए क्विंटल गेहूं की खरीदी हो और 6000 रुपए में सोयाबीन की खरीदी की जाए. इन मांगों को याद दिलाने के लिए किसान न्याय यात्रा निकाली गई है. इसके अलावा मांग है कि कृषि से जुड़े हर वस्तुओ में जो टैक्स लगाया गया है, उसमें छूट दिलाई जाए."
यहां पढ़ें... उज्जैन में कांग्रेस की न्याय यात्रा, देखें ट्रैक्टर से कैसे गिरे विधायक पहुंचे हॉस्पिटल |
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी सांसद को घेरा
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे पंडित श्रीनिवास तिवारी पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा द्वारा दिए गए बयान को लेकर भी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "श्रीनिवास तिवारी यहां के सर्वमान्य नेता थे. प्रदेश के विकास के लिए विंध्य और जिले के विकास के लिए उन्होंने अग्रणीय काम किए हैं. शायद वो पैदा ही नहीं हुऐ होंगे जिन्होंने पंडित श्रीनिवास तिवारी के लिए ऐसी बयानबाजी की होगी. उन्हें पता ही नहीं होगा की संजय गांधी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और अन्य जो भी महाविद्यालय हैं, क्या उनकी स्थापना आज हुई है. यह सब कांग्रेस की देन है."