रीवा : डिप्टी सीएम और रीवा से विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि रीवा एयरपोर्ट का काम पूरा हो चुका है, ऐसे में पीएम मोदी अब इसका लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे जबकि सीएम मोहन यादव यहां होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और खजुराहो के बाद रीवा मध्यप्रदेश का छठवां एयरपोर्ट होगा. विंध्य क्षेत्र के लिए ये बड़ी सौगात है क्योंकि यह विंध्य क्षेत्र का यह पहला एयरपोर्ट होगा.
विंध्य के लोगों को मिलेंगी डायरेक्ट फ्लाइट
अब तक विंध्य अंचल में आने वाले सभी जिले के लोगों को किसी अन्य शहर या अन्य प्रदेश जाने के लिए जबलपुर से उड़ान लेनी पड़ती थी. वहीं जबलपुर से सीधी उड़ान न होने पर भोपाल तक बाय ट्रेन जाना होता था पर अब ऐसा नहीं होगा. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि रीवा एयरपोर्ट से मुंबई, दिल्ली, भोपाल और इंदौर के लिए भी जल्द ही फ्लाइटें शुरू की जाएंगी. इसका सीधा फायदा रीवा के साथ-साथ सतना, सीधी, कटनी, सिंगरौली, शहडोल जैसे जिलों को भी मिलेगा.
रीवा में पहले थी हवाई पट्टी
डिप्टी सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि रीवा में पहले से हवाई पट्टी मौजूद थी, पर इसे एयरपोर्ट में बदलने का फैसला सरकार ने लिया. इसके लिए जितनी राशि की जरूरत थी, उसे सरकार ने मंजूरी दे दी और अब इसका काम पूरा हो चुका है. हालांकि, अभी रीवा एयरपोर्ट पर छोटे विमान ही उतर सकेंगे. बड़े विमानों की लैंडिंग के लिए फिलहाल और विस्तार कार्य किया जाएगा.
डेढ़ साल में हुआ रीवा एयरपोर्ट का डेवलपमेंट
गौरतलब है कि रीवा हवाईपट्टी से उसे एयरपोर्ट में बदलने का काम 2023 में शुरू हुआ था. तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 फरवरी 2023 को इसका शिलान्यास किया था. 750 वर्गमीटर में फैले इस टर्मिनल को पूरा बनकर तैयार होने में डेढ़ साल का वक्त लग गया. लंबे समय से इस क्षेत्र की जनता एयरपोर्ट की मांग हो रही थी. उत्तरप्रदेश का प्रयागराज नजदीक होने से वहां भी लोगों को इसका फायदा मिलेगा.