गुरुग्राम: वीरवार को गुरुग्राम में रिटायर्ड फौजी की हत्या का मामला सामने आया है. खबर है कि खांडसा गांव में रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बड़ी बात ये है कि इस वारदात में हमलावर की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है, ताकि कोई सुराग मिल सके. अभी ये नहीं पता चल सका है कि हमलावर की मौत कैसे हुई.
गुरुग्राम में रिटायर्ड फौजी की हत्या: गुरुग्राम एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि तीन से चार राउंड गोलियां चली हैं. पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच में जुट गई है. जिससे ये पता चल सके कि हमलावर ने रिटायर्ड फौजी की गोली मारकर हत्या क्यों की. बड़ा सवाल ये भी है कि हमलावर की मौत कैसे हुई. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में शायद इन सवालों का जवाब मिल सके. एसीपी क्राइम के मुताबिक वारदात दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच की है.
वारदात में हमलावर की भी मौत: बताया जा रहा है कि सुनील फौजी अपने प्लॉट से निकले ही थे कि तभी दिनेश उर्फ टीनू ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. अचानक गोली की आवाज सुन सुनील फौजी ने बचने का प्रयास किया, लेकिन गोली लगने की वजह से वो घायल हो गए. उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं हमलावर दिनेश की भी इस वारदात में मौत हो गई है.
हमलावर की मौत बनी पहेली: एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि प्राथमिक जांच में ऐसा लग रहा है कि आरोपी दिनेश उर्फ टीनू की लाठी और रॉड पीटकर हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही है. जिससे पता लगाया जा सके कि वारदात के समय दिनेश अकेला था, या उसके साथ कोई अन्य भी था. ये भी पता लगाया जा रहा है कि सुनील फौजी के साथ भी कोई और मौजूद था कि नहीं.