ETV Bharat / state

दिल्ली: MTNL के रिटायर्ड कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या, जांच शुरू - MTNL employee stabbed in Delhi

MTNL retired elderly employee murder: दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में एमटीएनएल से रिटायर्ड कर्मचारी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

MTNL के रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या
MTNL के रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 3, 2024, 5:20 PM IST

MTNL के रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बदमाशों ने एमटीएनएल से रिटायर्ड शख्स की उनके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार हत्यारे की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6.39 बजे पुलिस स्टेशन न्यू अशोक नगर में एक पीसीआर कॉल आई. कॉलर ने बताया कि किसी ने घर में घुसकर उनके पिता की हत्या कर दी है. इस सूचना पर न्यू अशोक नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान घर में पहली मंजिल पर एक कमरे में एक व्यक्ति जिसकी पहचान गौतम ठाकुर के रूप में हुई, बिस्तर पर मृत पाए गए. उनकी उम्र लगभग 72 वर्ष थी. उनके पेट में चाकू मारा गया था.

पीसीआर कॉल उनके बड़े बेटे मुकेश ठाकुर ने की थी. क्राइम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. डीसीपी ने बताया कि मृतक गौतम ठाकुर एमटीएनएल से वर्ष 2012 में मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इस मकान की पहली मंजिल पर अपने दो बेटों और उनके परिवारों के साथ रहते थे.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शव को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. शुरुआती जांच में पीड़ित परिवार ने बताया है दो बदमाशों ने घुसकर बुजुर्ग की चाकू मार के हत्या की है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें:

MTNL के रिटायर्ड बुजुर्ग कर्मचारियों की चाकू मारकर हत्या (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में बदमाशों ने एमटीएनएल से रिटायर्ड शख्स की उनके घर में चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस फरार हत्यारे की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 6.39 बजे पुलिस स्टेशन न्यू अशोक नगर में एक पीसीआर कॉल आई. कॉलर ने बताया कि किसी ने घर में घुसकर उनके पिता की हत्या कर दी है. इस सूचना पर न्यू अशोक नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. इस दौरान घर में पहली मंजिल पर एक कमरे में एक व्यक्ति जिसकी पहचान गौतम ठाकुर के रूप में हुई, बिस्तर पर मृत पाए गए. उनकी उम्र लगभग 72 वर्ष थी. उनके पेट में चाकू मारा गया था.

पीसीआर कॉल उनके बड़े बेटे मुकेश ठाकुर ने की थी. क्राइम और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया. घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. डीसीपी ने बताया कि मृतक गौतम ठाकुर एमटीएनएल से वर्ष 2012 में मैकेनिक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इस मकान की पहली मंजिल पर अपने दो बेटों और उनके परिवारों के साथ रहते थे.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि शव को एलबीएस अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. शुरुआती जांच में पीड़ित परिवार ने बताया है दो बदमाशों ने घुसकर बुजुर्ग की चाकू मार के हत्या की है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारे की पहचान की जा सके.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.