डलहौजी: हिमाचल प्रदेश में बीते बुधवार से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हुआ था और फिर दो दिनों तक ऊपरी इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. पहाड़ी इलाकों में कई-कई फीट तक बर्फ जमा हो गई. जहां बर्फबारी से किसानों-बागवानों के चेहरे खुशी से खिल उठे. वहीं, पर्यटन कारोबारियों के लिए भी ये बर्फबारी किसी वरदान से कम नहीं थी. इस बार बर्फबारी न होने के चलते जहां पर्यटन कारोबार मंदा होता जा रहा था, बर्फबारी होने के बाद सैलानियों ने पर्यटन क्षेत्रों का रुख कर लिया है. बड़ी तादाद में सैलानी चांदी से चमके सफेद पहाड़ों को देखने के लिए हिमाचल पहुंच रहे हैं.
डलहौजी में बर्फबारी से यातायात ठप: वहीं, चंबा जिले में पर्यटन नगरी डलहौजी में भी भारी बर्फबारी हुई है. पूरी घाटी बर्फ की सफेद चादर से ढक गई है. डलहौजी में एक से डेढ़ फीट तक बर्फबारी हुई है. जबकि इसके ऊपरी क्षेत्रों लक्कड़ मंडी, डैण्डकुण्ड में दो से तीन फीट तक बर्फबारी हुई है. जिसके चलते यहां के कई सड़क मार्ग बंद हो गए हैं. रास्तों पर बर्फ के चलते बहुत ज्यादा फिसलन बढ़ गई है. जिसके चलते इन रास्तों पर गाड़ियां चलाना बहुत मुश्किल हो गया है, क्योंकि फिसलन के कारण गाड़ियां स्किड कर रही हैं. इन बंद हुए सड़क मार्गों को खोलने के लिए और यातायात सुचारू करने लिए प्रशासन भी जुट गया है, ताकि सड़क से बर्फ को हटाया जा सके और यातायात को सुचारू किया जाए.
रास्तों से हटाई जा रही बर्फ: डलहौजी के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने बताया कि डलहौजी बस स्टैंड से बनीखेत के लिए चार जेसीबी लगाई गई है. जल्द ही सभी वाहनों के लिए यातायात सुचारु रूप से चला दिया जाएगा. जेसीबी द्वारा बर्फ को सड़क से हटाने का कार्य चल रहा है, लेकिन सड़क पर जमी बर्फ की परत से फिसलन का खतरा बना रहता है. इसलिए प्रशासन द्वारा यह अडवाइजरी भी जारी की गई है कि सड़क पर बर्फ जमने के कारण फिसलन है तो इसलिए गाड़ियां सावधानी और ध्यानपूर्वक चलाएं.
बारिश-बर्फबारी का अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश भर में 4 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते विभाग ने भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. रविवार को भी मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले मैदानी इलाकों में तेज बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है.