ETV Bharat / state

दिल्ली बीजेपी में फेरबदल, राजकुमार भाटिया बने प्रदेश उपाध्यक्ष तो विष्णु मित्तल बनाए गए प्रदेश महामंत्री - Reshuffle in Delhi BJP

Reshuffle in Delhi BJP before elections 2025 : दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने भी बड़ा फेरबदल किया है. विष्णु मित्तल को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. वहीं, मनोनीत निगम पार्षद राजकुमार भाटिया को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी में फेरबदल
विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली बीजेपी में फेरबदल (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 8, 2024, 7:25 PM IST

नई दिल्ली: 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. रविवार को दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के बाद सोमवार को पार्टी में फेरबदल किया. विष्णु मित्तल को प्रदेश महामंत्री और मनोनीत निगम पार्षद राजकुमार भाटिया को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार, विष्णु मित्तल फिलहाल दिल्ली प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. उन्हें अब महामंत्री का दायित्व दिया गया है. राजकुमार भाटिया मनोनीत पार्षद हैं. वह विधानसभा का चुनाव भी आदर्श नगर से लड़ चुके हैं. उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढें : दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- 2025 चुनाव में AAP सरकार से मुक्त होगी दिल्ली

दरअसल, रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक हुई थी. इसमें बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे. बीजेपी के सात सांसद और सभी प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष समेत अलग-अलग मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. उसमें विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनी थी.

लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सभी सातों सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. भाजपा नेता चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव तक यह मोमेंटम बरकरार रखा जाए और विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराया जाए.

ये भी पढें : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक, विधानसभा चुनाव पर मंथन -

नई दिल्ली: 2025 में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर दिल्ली बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है. रविवार को दिल्ली प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के बाद सोमवार को पार्टी में फेरबदल किया. विष्णु मित्तल को प्रदेश महामंत्री और मनोनीत निगम पार्षद राजकुमार भाटिया को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश कार्यालय की तरफ से जारी नोटिस के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू की गई है.

दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के अनुसार, विष्णु मित्तल फिलहाल दिल्ली प्रदेश में प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे. उन्हें अब महामंत्री का दायित्व दिया गया है. राजकुमार भाटिया मनोनीत पार्षद हैं. वह विधानसभा का चुनाव भी आदर्श नगर से लड़ चुके हैं. उन्हें प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ये भी पढें : दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा- 2025 चुनाव में AAP सरकार से मुक्त होगी दिल्ली

दरअसल, रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक हुई थी. इसमें बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे. बीजेपी के सात सांसद और सभी प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष समेत अलग-अलग मोर्चा के पदाधिकारी भी शामिल हुए थे. उसमें विधानसभा चुनाव जीतने के लिए रणनीति बनी थी.

लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार सभी सातों सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करने वाली बीजेपी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव जीतने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है. भाजपा नेता चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव तक यह मोमेंटम बरकरार रखा जाए और विधानसभा चुनाव में भी लोकसभा चुनाव वाला प्रदर्शन दोहराया जाए.

ये भी पढें : दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक, विधानसभा चुनाव पर मंथन -

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.