ETV Bharat / state

आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर, दो बकरियों का किया शिकार, इलाज को भेजा जयपुर - Panther entered populated area

Rescue of Panther, अलवर के सिलीसेढ़ के पास स्थित सीराबास गांव में पैंथर का मूवमेंट देखा गया. पैंथर ने गांव में दो बकरियों का शिकार भी किया. इसके बाद ग्रामीणों ने पैंथर को घेर लिया, जिससे वो घायल हो गया. वन विभाग की टीम ने पैंथर को रेस्क्यू कर इलाज के लिए बायोलॉजिकल पार्क भिजवाया है.

आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर
आबादी क्षेत्र में घुसा पैंथर (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 16, 2024, 4:40 PM IST

वन विभाग के डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा (ETV Bharat Alwar)

अलवर : सिलीसेढ़ के पास स्थित सीराबास गांव में वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह एक पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए बायोलॉजिकल पार्क जयपुर भिजवाया. स्वस्थ होने पर पैंथर को फिर इसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. ट्रेंकुलाइज करने से पहले पैंथर ने गांव के एक बाड़े में बंधी दो बकरियों का शिकार किया. आबादी क्षेत्र में पैंथर आने के कारण ग्रामीणों ने उसे घेर लिया,​ जिससे वह घायल हो गया. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को बकरियों के शिकार का मुआवजा दिया जाएगा.

पैंथरों और टाइगर का मूवमेंट : वन विभाग के डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा ने बताया कि सुबह सीराबास में पैंथर आने की सूचना मिली थी, इस पर विभाग के चिकित्सक एवं वनकर्मियों की टीम को वहां भेजा गया. टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए बायोलॉजिकल पार्क भिजवाया. देखने में पैंथर बीमार और घायल लग रहा था. पैंथर की उम्र 12-13 साल है. उन्होंने बताया कि सरिस्का में पैंथरों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. यह गांव सरिस्का क्षेत्र में आता है और यहां पैंथरों और टाइगर का मूवमेंट रहता है. अभी यहां एक टाइगर और उसके दो शावकों का मूवमेंट भी है.

पढ़ें. शिकार सामने, पर मुंह फेर चला गया 'शिकारी', वन विभाग के लिए पहेली बना पैंथर

5 गांवों का विस्थापन हो चुका है : डीएफओ ने कहा कि ग्रामीणों को बकरियों के शिकार से हुए नुकसान का नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. सरिस्का में कुल 29 गांव बसे हैं, इनमें से 11 गांव कोर एरिया में हैं. कोर एरिया में बसे 5 गांवों को विस्थापन हो चुका है, शेष गांवों के विस्थापन की प्रक्रिया जारी है. ग्रामीणों को वन्यजीवों के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए. वन्यजीवों की ओर से आबादी क्षेत्र में नुकसान करने पर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है.

दरअसल, सरिस्का क्षेत्र के सिलीसेढ़ स्थित गांव सीराबास में सोमवार रात को जंगल से निकल कर पैंथर पहुंच गया. पैंथर ने वहां एक बाड़े में बंधी दो बकरियों का शिकार भी किया. पैंथर गांव में कोई जन व पशुहानि नहीं करे, इसके चलते ग्रामीणों ने पैंथर को घेर लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. बाद में मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में डालकर बायोलॉजिकल पार्क के लिए रवाना किया. वहां पैंथर का इलाज किया जाएगा.

वन विभाग के डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा (ETV Bharat Alwar)

अलवर : सिलीसेढ़ के पास स्थित सीराबास गांव में वन विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह एक पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए बायोलॉजिकल पार्क जयपुर भिजवाया. स्वस्थ होने पर पैंथर को फिर इसी क्षेत्र में छोड़ा जाएगा. ट्रेंकुलाइज करने से पहले पैंथर ने गांव के एक बाड़े में बंधी दो बकरियों का शिकार किया. आबादी क्षेत्र में पैंथर आने के कारण ग्रामीणों ने उसे घेर लिया,​ जिससे वह घायल हो गया. वन विभाग की ओर से ग्रामीणों को बकरियों के शिकार का मुआवजा दिया जाएगा.

पैंथरों और टाइगर का मूवमेंट : वन विभाग के डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा ने बताया कि सुबह सीराबास में पैंथर आने की सूचना मिली थी, इस पर विभाग के चिकित्सक एवं वनकर्मियों की टीम को वहां भेजा गया. टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर इलाज के लिए बायोलॉजिकल पार्क भिजवाया. देखने में पैंथर बीमार और घायल लग रहा था. पैंथर की उम्र 12-13 साल है. उन्होंने बताया कि सरिस्का में पैंथरों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है. यह गांव सरिस्का क्षेत्र में आता है और यहां पैंथरों और टाइगर का मूवमेंट रहता है. अभी यहां एक टाइगर और उसके दो शावकों का मूवमेंट भी है.

पढ़ें. शिकार सामने, पर मुंह फेर चला गया 'शिकारी', वन विभाग के लिए पहेली बना पैंथर

5 गांवों का विस्थापन हो चुका है : डीएफओ ने कहा कि ग्रामीणों को बकरियों के शिकार से हुए नुकसान का नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा. सरिस्का में कुल 29 गांव बसे हैं, इनमें से 11 गांव कोर एरिया में हैं. कोर एरिया में बसे 5 गांवों को विस्थापन हो चुका है, शेष गांवों के विस्थापन की प्रक्रिया जारी है. ग्रामीणों को वन्यजीवों के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए. वन्यजीवों की ओर से आबादी क्षेत्र में नुकसान करने पर सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है.

दरअसल, सरिस्का क्षेत्र के सिलीसेढ़ स्थित गांव सीराबास में सोमवार रात को जंगल से निकल कर पैंथर पहुंच गया. पैंथर ने वहां एक बाड़े में बंधी दो बकरियों का शिकार भी किया. पैंथर गांव में कोई जन व पशुहानि नहीं करे, इसके चलते ग्रामीणों ने पैंथर को घेर लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी. बाद में मंगलवार सुबह वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में डालकर बायोलॉजिकल पार्क के लिए रवाना किया. वहां पैंथर का इलाज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.