भोपाल। भोपाल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए डायवर्ट रूटों का ध्यान रखें. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड मैदान पर किया जाएगा. इस दौरान सुबह 6 बजे से आवश्यकता के अनुसार रूट डायवर्ट किया गया है. इसके साथ ही कार्यक्रम में भाग लेने वालों के साथ ही पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.
पार्किंग स्थल की व्यवस्था
पार्किंग स्थल के लिए लाल पास वाले सत्कार द्वार (गेट-01) कांच गेट के सामने सांस्कृतिक मंच के सामने जगह तय की गई है. पीले पास वाले प्रबंध द्वार (गेट-06) बैंड स्कूल के सामने के सामने वाहन पार्क करेंगे. हरा पास वाले प्रबंध द्वार (गेट-06)से होकर मोतीलाल स्टेडियम, नीला पास वाले विजय द्वार (गेट-03) हॉर्स राइडिंग मैदान, जनता प्रवेश द्वार (गेट-03) विजय द्वार पुलिस पेट्रोल पंप के सामने वाहन पार्क करेंगे.
आम वाहनों के लिए रूट
भारी वाहन एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था इस प्रकार है- रोशनपुरा चैराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पीएचक्यू तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे. टीटी नगर से रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें अपेक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कांप्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
रोशनपुरा की ओर जाने वाले वाहन
भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन लिली टॉकीज पीएचक्यू तिराहा, खटलापुरा, मछलीघर, बाणगंगा होते हुये रोशनपुरा की ओर जा सकेंगे. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर आने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें भारत टॉकीज से होते हुये पुल बोगदा, प्रभात चौराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ईओडब्ल्यू आफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कांप्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड आफिस चौराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगी.