ETV Bharat / state

सिवान में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस, राजेंद्र स्टेडियम में डीएम ने फहराया तिरंगा - Republic Day 2024

Republic Day 2024: बिहार के सिवान में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर तरह तरह की झांकी निकाली गई. पुलिस बल और एनसीसी की ओर से परेड किया गया.

सिवान धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
सिवान धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 12:35 PM IST

सिवान धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

सिवान: पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में सिवान में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. ऐतिहासिक राजेंद्र स्टेडियम में आन बान शान से तिरंगे को फहराया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व जिला कप्तान शैलेश कुमार सिंह समेत अधिकारी व नेता मौजूद रहे.

वीर सपूतों को याद कियाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने बिहार सरकार के तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी. 26 जनवरी पर वीर सपूतों को याद किया जाता है. इस मौके पर अनेक प्रकार की झांकिया निकली गई. झांकी माध्यम से समाज में एक अलग संदेश देने का काम किया गया. पुलिस बल और NCC कैडेट्स व स्कूली छात्राओं की ओर से परेड का आयोजन किया गया. मनरेगा, जीविका, शिक्षा, बकरी पालन विषयों पर झांकी निकाली गई.

भारतीयों के लिए गौरव का पलः शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. यह दिन हर भारतीयों के लिए गौरव का पल होता है. आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 को अपना देश आजाद हुआ, लेकिन तबतक हमारे पास अपना संविधान नहीं था. तब 26 जनवरी 1950 को देश मे संविधान लागू हुआ तब जाकर भारत गणतंत्र घोषित हुआ.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनः झंडोत्तोलन से पूर्व डीएम, एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों ने सलामी दी. झंडोत्तोलन के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिले के कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोतोलन, अध्यक्ष और सभापति ने पद्म सम्मान मिलने वालों को दी बधाई

सिवान धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

सिवान: पूरा देश 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में सिवान में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. ऐतिहासिक राजेंद्र स्टेडियम में आन बान शान से तिरंगे को फहराया गया. इस मौके पर जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता व जिला कप्तान शैलेश कुमार सिंह समेत अधिकारी व नेता मौजूद रहे.

वीर सपूतों को याद कियाः कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने बिहार सरकार के तमाम योजनाओं के बारे में जानकारी दी. 26 जनवरी पर वीर सपूतों को याद किया जाता है. इस मौके पर अनेक प्रकार की झांकिया निकली गई. झांकी माध्यम से समाज में एक अलग संदेश देने का काम किया गया. पुलिस बल और NCC कैडेट्स व स्कूली छात्राओं की ओर से परेड का आयोजन किया गया. मनरेगा, जीविका, शिक्षा, बकरी पालन विषयों पर झांकी निकाली गई.

भारतीयों के लिए गौरव का पलः शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया. यह दिन हर भारतीयों के लिए गौरव का पल होता है. आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. आपको बता दें कि 15 अगस्त 1947 को अपना देश आजाद हुआ, लेकिन तबतक हमारे पास अपना संविधान नहीं था. तब 26 जनवरी 1950 को देश मे संविधान लागू हुआ तब जाकर भारत गणतंत्र घोषित हुआ.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनः झंडोत्तोलन से पूर्व डीएम, एसपी ने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान जवानों ने सलामी दी. झंडोत्तोलन के बाद कार्यक्रम शुरू किया गया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिले के कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा और विधान परिषद में झंडोतोलन, अध्यक्ष और सभापति ने पद्म सम्मान मिलने वालों को दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.