पटनाः बिहार के मसौढ़ी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. मसौढ़ी के गांधी मैदान मसौढ़ी में आयोजित गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झंडा फहराया. मौके पर स्थानीय विधायक रेखा देवी और पूरे अनुमंडल प्रशासन की टीम मुस्तैद दिखी. झंडारोहण कार्यक्रम करने के बाद उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर ऐसे ही मौका मिले तो पूरे बिहार वासियों की सेवा करूंगा.
"बिहार ने इस बार वो कर दिखाया है जो किसी की सरकार ने नहीं किया है. हमने लाखों युवाओं को रोजगार दिया है. न केवल पूरे राज्य की बात की बल्कि पूरे देश भर के लिए बिहार में नौकरी है. अगर मौका मिले तो पूरे बिहार की सेवा करूंगा." -तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम, बिहार
विपक्ष पर साधा निशानाः तेजस्वी यादव जब मसौढ़ी पहुंचे तो मुख्यमंत्री कैसा हो तेजस्वी यादव जैसा हो नारों से पूरा मसौढी गूंजता हुआ दिखा. गांधी मैदान मसौढ़ी में गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण कार्यक्रम किया गया. मार्च परेड झांकी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने पिपक्ष पर भी हमला बोला. कहा कि हमने वह कर दिखाया है जो आज तक किसी नहीं किया है. लोग जुमलेबाजी करते हैं, लेकिन हमने लाखों युवाओं को रोजगार दिया है.
बिहार में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवसः पटना सहित बिहार के विभिन्न जिलों में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सीएम आवास में नीतीश कुमार और पटना गांधी मैदान में राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर ने झंडा फहराया. इस मौके पर तरह तरह की झांकी निकाली गई.
यह भी पढ़ेंःपटना के गांधी मैदान में राज्यपाल ने किया झंडोत्तोलन, सीएम आवास पर नीतीश कुमार फहराया झंडा