उत्तराखंड: भारत आज 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर देश और प्रदेश में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए. प्रदेश के तमाम हिस्सों में तिरंगा फहराया गया. नैनीताल की बात करें तो खेल मैदान में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने परेड की सलामी ली. इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी की बौछार से तिरंगा बनाया. जबकि, डॉग ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. जनकल्याणकारी योजनाओं की झांकियां भी निकाली गई.
-
राष्ट्रीय पर्व #गणतंत्र #दिवस पर सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश के संविधान को आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई।@DIPR_UK @ANI pic.twitter.com/EHG07M9EVx
— DM Chamoli (@ChamoliDm) January 26, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राष्ट्रीय पर्व #गणतंत्र #दिवस पर सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश के संविधान को आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई।@DIPR_UK @ANI pic.twitter.com/EHG07M9EVx
— DM Chamoli (@ChamoliDm) January 26, 2024राष्ट्रीय पर्व #गणतंत्र #दिवस पर सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने क्लेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं देश के संविधान को आत्मार्पित करने की शपथ दिलाई।@DIPR_UK @ANI pic.twitter.com/EHG07M9EVx
— DM Chamoli (@ChamoliDm) January 26, 2024
नैनीताल हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने फहराया तिरंगा: गणतंत्र दिवस के मौके पर नैनीताल हाईकोर्ट में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज तिवारी ने तिरंगा फहराया. इससे पहले पुलिस ने उन्हें राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया. कार्यक्रम में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी ने उच्च न्यायालय परिसर में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों और अधिवक्ताओं को संविधान का पालन करने एवं उसे बचाए रखने की शपथ दिलाई.
हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में गणतंत्र दिवस की धूम: हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. परेड में तमाम स्कूली बच्चों और एनसीसी कैडेट ने हिस्सा लिया. कांग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि देश के विकास के लिए हमें आपसी मतभेदों को भुलाकर काम करना होगा. हल्द्वानी मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू ने देश के विकास के लिए लोगों से एकजुट होने का आह्वान किया.
बागेश्वर में डीएम अनुराधा पाल ने किया ध्वजारोहण: बागेश्वर पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर संविधान की गरिमा और उसके पालन की शपथ ली गई. गणतंत्र दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए. वहीं, पुलिस जवानों ने डीएम पाल को गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. वहीं, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों को भी सम्मानित किया गया.
मसूरी में देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखे लोग: मसूरी लंढौर बाजार के सर्वे चौक पर 5 वर्षीय बालिका ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर उन सभी शहीदों और महापुरुषों को याद किया गया, जिन्होंने देश को आजाद करने में अपनी अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को भी याद किया गया. कुछ वक्ताओं का कहना था कि वर्तमान सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर उसे समाप्त करने की कोशिश कर रही है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी लोगों से संविधान की रक्षा करने के लिए आगे आने की अपील की.
खटीमा में शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित: काशीपुर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अभय सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके अलावा नगर निगम समेत तमाम सरकारी, अर्द्ध सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के साथ शिक्षण संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. इस दौरान सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. वहीं, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और कारगिल शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.
अल्मोड़ा में भारत माता की जय की गूंज: अल्मोड़ा में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया. सुबह नंदा देवी मंदिर के प्रांगण से प्रभात फेरी निकली गई. वहीं, पुलिस लाइन में परेड समेत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इस दौरान जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए. अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा ने कहा कि देश आज सुरक्षित हाथों में हैं. देश साल दर साल तरक्की कर रहा है.
रुद्रपुर में पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित: रुद्रपुर के पुलिस लाइन में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिभाग किया. मंत्री जोशी ने ध्वजा रोहण कर प्रदेश वाशियों गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी. जिसके बाद विभिन्न दलों ने सलामी दी. कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और स्कूली बच्चों ने झाकियां भी प्रस्तुत की.
संबंधित खबर पढ़ें-