ETV Bharat / state

रात में तेज हवा और दिन में खिली धूप, पटना के मसौढ़ी में प्री मानसून बारिश के कारण गर्मी से राहत - Rain In Masaurhi - RAIN IN MASAURHI

Pre Monsoon Rain In Masaurhi: पटना के मसौढ़ी में जल्द मानसून आने की उम्मीद दिख रही है. मंगलवार देर रात ग्रामीण इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ बूंदाबांदी बारिश भी हुई. ऐसे में मौसम के बदलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बताया जा रहा कि जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में भी हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

Masaurhi Weather Update
मसौढ़ी में मानसून ने दी दस्तक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 1:51 PM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में काफी वक्त से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मंगलवार रात थोड़ी राहत मिली. मंगलवार देर रात हुई बूंदाबांदी ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है. ठंडी हवा और बारिश के कारण मसौढ़ी में लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई है.

सुबह 5 बजे तक होती रही बूंदाबांदी: दरअसल, पटना के ग्रामीण इलाकों में ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी से लोगों को जल्द मानसून आने की उम्मीद दिख रही है. देर रात से शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह 5 बजे तक होती रही, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिली है.

खेतों में काम पर जुटे किसान: वहीं, दूसरी तरफ किसान भी अपने खेतों में खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी में लग गए हैं. ठंडी हवाओं को देखते हुए सुबह से ही किसान अपने खेतों में काम पर जुट गए हैं. वहीं, आम आवाम इस बूंदाबांदी से राहत महसूस कर रही है.

"अब लग रहा है कि जल्दी मानसून आ जाएगा. हम सभी लोग इस भीषण गर्मी से व्याकुल हो चुके थे. लगातार हीट वेव से मरने वालों की संख्या बढ़ रही थी. ऐसे में मानसून का आना हम किसानों के लिए भी राहत भरी खबर है. जल्द ही बारिश की शुरुआत होगी तो हम सभी खेतों में खरीफ की बुवाई करेंगे." - सीताराम सिंह, किसान

लोगों को गर्मी से राहत मिली: बता दें कि पटना से सटे मसौढ़ी में कई दिनों से चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के साथ उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ऐसे में मंगलवार की रात हुई हल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि अब कुछ ही दिन के बाद धान का रोपन होना है, जिसको लेकर इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

इसे भी पढ़े- सुबह होते ही छाया अंधेरा, तेज गर्जन के साथ आंधी-पानी, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत - Rain In Masaurhi

पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में काफी वक्त से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को मंगलवार रात थोड़ी राहत मिली. मंगलवार देर रात हुई बूंदाबांदी ने लोगों के चेहरे पर खुशी ला दी है. ठंडी हवा और बारिश के कारण मसौढ़ी में लोगों को भीषण गर्मी से निजात दिलाई है.

सुबह 5 बजे तक होती रही बूंदाबांदी: दरअसल, पटना के ग्रामीण इलाकों में ठंडी हवा के साथ बूंदाबांदी से लोगों को जल्द मानसून आने की उम्मीद दिख रही है. देर रात से शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह 5 बजे तक होती रही, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से निजात मिलने की उम्मीद नजर आने लगी है. इसके साथ ही ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को इस भीषण गर्मी में राहत मिली है.

खेतों में काम पर जुटे किसान: वहीं, दूसरी तरफ किसान भी अपने खेतों में खरीफ फसल की बुवाई की तैयारी में लग गए हैं. ठंडी हवाओं को देखते हुए सुबह से ही किसान अपने खेतों में काम पर जुट गए हैं. वहीं, आम आवाम इस बूंदाबांदी से राहत महसूस कर रही है.

"अब लग रहा है कि जल्दी मानसून आ जाएगा. हम सभी लोग इस भीषण गर्मी से व्याकुल हो चुके थे. लगातार हीट वेव से मरने वालों की संख्या बढ़ रही थी. ऐसे में मानसून का आना हम किसानों के लिए भी राहत भरी खबर है. जल्द ही बारिश की शुरुआत होगी तो हम सभी खेतों में खरीफ की बुवाई करेंगे." - सीताराम सिंह, किसान

लोगों को गर्मी से राहत मिली: बता दें कि पटना से सटे मसौढ़ी में कई दिनों से चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के साथ उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ऐसे में मंगलवार की रात हुई हल्की बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि अब कुछ ही दिन के बाद धान का रोपन होना है, जिसको लेकर इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

इसे भी पढ़े- सुबह होते ही छाया अंधेरा, तेज गर्जन के साथ आंधी-पानी, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत - Rain In Masaurhi

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.