जयपुर: प्रदेश में शादियों का सीजन शुरू हो गया है. करीब 4 महीने बाद सावे शुरू हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में बड़ी संख्या में शादियां होने जा रही है. शादियों के सीजन में आमतौर पर कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मांग सबसे अधिक देखने को मिलती है, लेकिन एक बड़ा खर्चा गहनों से जुड़ा हुआ होता है. दीपावली के सीजन पर सोने और चांदी की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, लेकिन शादियों का सीजन शुरू होते ही अब सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट भी देखने को मिल रही है. यह गिरावट कारोबार के लिए खुशखबरी भी लेकर आई है, क्योंकि कारोबारियों को उम्मीद है कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के बाद बाजार में ग्राहकी बढ़ेगी. हालांकि, सोने और चांदी से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि शादियों के सीजन में भी सोने और चांदी में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिलेगी.
जयपुर सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी के अध्यक्ष कैलाश मित्तल का कहना है कि जब तक अमेरिका में चुनाव की स्थिति स्पष्ट नहीं थी, तब तक सोने और चांदी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. अब अमेरिका में जैसे ही चुनाव खत्म हुए, वैसे ही सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट आने लगी. उनका यह भी कहना है कि बीते चार दिन में लगभग सोना 1500 रुपए टूटा है. ऐसे में लोग यह अनुमान नहीं लगाएं कि सोने की कीमतों में और गिरावट हो सकती है, क्योंकि सोने में आई यह मंदी अस्थाई है और सोने के भाव इससे अधिक नहीं टूटेंगे.
पढ़ें: देवउठनी से शुरू होगा विवाह सीजन, अगले साल 2025 दिसम्बर तक 86 सावों में होंगी हजारों शादियां
चांदी की कीमतों की बात करें तो 1 लाख तक पहुंचाने के बाद चांदी में लगभग 6 से 7 हजार रुपए की गिरावट देखने को मिली है. शादियों की सीजन की बात करें तो सोने और चांदी से जुड़े कारोबार में करीबन 3000 करोड़ से अधिक के कारोबार होने की उम्मीद है.
सोना स्थिर चांदी में बढ़ोतरी: सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी की ओर से शनिवार को जारी की गई सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो जहां सोने के दाम स्थिर रहे, वहीं चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली. चौबीस कैरेट सोने की कीमतें 79 हजार 700 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की कीमतों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ और जेवराती सोने के दाम 74 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे, हालांकि चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. शनिवार को चांदी की कीमतों में 1000 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी रही. इसके बाद चांदी 93700 रुपए प्रति किलो रहे.