जयपुर : RPSC को भंग करने को लेकर उठ रहे सवालों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर जवाब दिया. राठौड़ ने कहा कि RPSC संवैधानिक संस्थाओं को भंग किया जाना संभव नहीं है, लेकिन आरपीएससी के दो सदस्य बाबूलाल कटारा और रामुराम राइका जेल की सलाखों के पीछे हैं. ये सिर्फ भजनलाल सरकार में संभव है. परीक्षाओं में पारदर्शिता और आमूलचूल परिवर्तन के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं. 2 साल का भर्तियों कैलेंडर जारी कर भजनलाल सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है.
पहली बार हुआ भर्ती परीक्षा का कैलेंडर जारी : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार ने युवाओं से जो नौकरी का वादा किया था, उस पर खरी उतरी है. पहली बार हुआ है कि सरकार ने 2 साल तक की भर्ती का कैलेंडर जारी किया है. इनकी परीक्षाएं तय समय पर होंगी. वहीं, 1 लाख 11 हजार पदों पर 10 माह में नियुक्तियां दी गई हैं. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया था कि 5 साल में चार लाख सरकारी नौकरी और 6 लाख लोगों को स्किल के साथ जोड़कर रोजगार देने का, उससे और एक बड़ा कदम उठाया गया है. भर्ती के 2 साल का विस्तृत कैलेंडर जारी किया है. निश्चित और पारदर्शी तरीके से नौकरी मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- SI भर्ती रद्द करने की खबरों का मंत्री पटेल ने किया खंडन, बोले- कमेटी ने रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी, अंतिम निर्णय वही करेंगे
राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की सरकार हरियाणा की सरकार की तरह बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी देने का काम कर रही है. अब तक लगभग 1,11,000 से ज्यादा विभिन्न सरकारी पदों पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गए हैं. यह इससे पहले कभी नहीं हुआ. पूर्व सरकार ने कुल 2 लाख 13000 के लगभग नौकरियों की विज्ञप्तियां जारी की थी. इनमें 17 भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हुए. 8 भर्ती परीक्षा रद्द हुई. 50,000 से ज्यादा विज्ञप्ति जारी की उनको निरस्त करना पड़ा. राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने घोषणा की थी कि 5 साल में देश में 4 करोड़ 10 लाख नौजवानों को स्किल के साथ जोड़ने का काम करेंगे. उसके अंतर्गत राजस्थान के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. हर योग्यताधारी नौजवान को स्किल के साथ जोड़ा जाएगा.
RPSC भंग करना संभव नहीं : राजेंद्र राठौड़ ने SI भर्ती परीक्षा को रद्द करने से जुड़े सवाल पर कहा कि मामले में कैबिनेट उप समिति की रिपोर्ट आने पर निर्णय होगा. कमेटी ने प्रारंभिक रिपोर्ट सीएम के सामने रखी है. समय आने पर इस पर निर्णय होगा. RPSC को भंग करने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि RPSC जैसी संवैधानिक संस्थाओं को बंद किया जाना संभव नहीं है, लेकिन आरपीएससी के दो सदस्य बाबूलाल कटारा और रामुराम राइका जेल की सलाखों के पीछे है. आगे भी जो मगरमच्छ हैं, वो जल्द ही जेल की सलाखों को के पीछे दिखेंगे. भजनलाल सरकार परीक्षाओं में पारदर्शिता और आमूलचूल परिवर्तन के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 13 नवंबर को मतदान तो 23 को आएंगे नतीजे
युवाओं में विश्वास पैदा किया : बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि राजस्थान की सरकार युवाओं के लिए 10 महीने से काम कर रही है. जितनी भर्ती उनके कार्यकाल में आयोजित की गई, उन भर्तियों को पारदर्शी करने का काम किया. राजस्थान में पिछली सरकार में अविश्वास का माहौल पैदा हो गया था. भजनलाल सरकार ने युवाओं के मन में विश्वास जागृत किया है. राजस्थान के युवाओं की मेहनत सफल हो रही है. पारदर्शी तरीके से परीक्षाएं की जा रही हैं. प्रदेश में एक साथ यूपीएससी की तर्ज पर समय सारणी जारी की गई है. 70 से ज्यादा परीक्षाएं हैं, जिनकी तारीख जारी कर दी गई है. भाजपा नेता उपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता है कि 60,000 पदों पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों, 40,000 वाहन चालकों की भर्ती होगी. 10वीं पास गांव का व्यक्ति भी सरकारी नौकरी का सपना पूरा करेगा. भाजपा सरकार के युवाओं के प्रति संवेदनशील है.
इसे भी पढ़ें- राजस्थान में उपचुनाव का चक्रव्यूह, 7 सीटों पर टिकी है इन 4 दलों की नजर
बहुमत से जीत दर्ज करेंगे : राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हम स्पष्ट कर दें कि जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं उनमें से एक सीट पर भाजपा का प्रत्याशी निर्वाचित थे, 6 सीट कांग्रेस और अन्य दलों के खाते में रही है. इस बार हम बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. हमने जिस तरह से उपचुनाव की एक एक सीट पर नीचे से ऊपर तक की तैयारी की है, उससे आप ये मान कर चलिए कि हम सभी सीटें जीतने जा रहे है. राठौर ने कहा कि पिछले साढ़े तीन महीने में पार्टी में ग्रास रूट पर अपनी तैयारी कर ली है, चुनाव परिणाम सकारात्मक आएंगे.चुनौती की वैसे कोई बात नही है, और अगर कोई चुनौती आती भी है तो स्वीकार भी करेंगे. अपने चुनाव लड़ने के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि मैंने जनता के सामने परीक्षा के लिए समर्पित किया, लेकिन उसमें फेल हुआ हूं. अब मैं किसी तरह से कोई चुनाव नहीं लडूंगा, जनता ने मुझे नकार दिया है.