ETV Bharat / state

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प, पीएम मोदी ने दी हरी झंडी, जानें- क्या आधुनिक सुविधाएं होंगी - redevelopment railways stations

Jabalpur Railway Station Rejuvenate : जबलपुर रेलवे स्टेशन पर 460 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नया रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से सुसज्जित होगा. इसमें 30 लिफ्ट और 24 एस्केलेटर होंगे. पीएम मोदी ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है.

Jabalpur Railway Station Rejuvenate
जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 6:30 PM IST

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

जबलपुर। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर के नए रेलवे स्टेशन के लिए 460 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. जबलपुर के पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर का नया रेलवे स्टेशन देश के कुछ बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक होगा. 30 लिफ्ट व 24 एस्केलेटर लगने के साथ ही प्लेटफार्म की संख्या 8 की जा रही है. बड़ा रूफटॉप बनाया जा रहा है. राकेश सिंह ने बताया कि इसमें जबलपुर के प्राकृतिक सौंदर्य का भी ध्यान रखते हुए भेड़ाघाट के मार्बल रॉक की छवि देखने को मिलेगी.

देश के 1500 आरओबी का लोकार्पण-भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस आयोजन को एक साथ 40 लाख लोग देख रहे हैं. इसमें 20 राज्यपाल, 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री, 14 केंद्रीय मंत्री, 26 राज्यमंत्री, 156 प्रदेशों के मंत्री और 590 सांसद एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. रेल मंत्री का कहना है कि भारत वंदे भारत ट्रेन बना रहा है. संभावना है कि इस रेलगाड़ी का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. आज के कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में 554 रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा 1500 रेलवे ओवर ब्रिज का या तो लोकार्पण किया गया या भूमिपूजन किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी के 33 रेलवे स्टेशनों की चमकी किस्मत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे इंदौर, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दिए निर्देश

रेलवे की देशभर में 41 हजार करोड़ की परियोजनाएं

रेल मंत्री ने बताया कि कुल मिलाकर 41 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं को आज के कार्यक्रम के माध्यम से कुछ जगहों पर लोकार्पित किया गया है और कुछ जगहों पर इनका भूमिपूजन किया गया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन के माध्यम से अपने चुनावी अभियान को भी दिशा दिखाई. मोदी ने भाषण में कहा कि यदि स्टेशन का विकास होगा तो इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उन्होंने नाम लेकर बाकायदा विश्वकर्मा समाज और रेहड़ी पटरी वाले लोगों को संबोधित किया कि उनके लिए भी रोजगार के अवसर बनेंगे.

जबलपुर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

जबलपुर। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर के नए रेलवे स्टेशन के लिए 460 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी. जबलपुर के पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि जबलपुर का नया रेलवे स्टेशन देश के कुछ बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक होगा. 30 लिफ्ट व 24 एस्केलेटर लगने के साथ ही प्लेटफार्म की संख्या 8 की जा रही है. बड़ा रूफटॉप बनाया जा रहा है. राकेश सिंह ने बताया कि इसमें जबलपुर के प्राकृतिक सौंदर्य का भी ध्यान रखते हुए भेड़ाघाट के मार्बल रॉक की छवि देखने को मिलेगी.

देश के 1500 आरओबी का लोकार्पण-भूमिपूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस आयोजन को एक साथ 40 लाख लोग देख रहे हैं. इसमें 20 राज्यपाल, 11 प्रदेशों के मुख्यमंत्री, 14 केंद्रीय मंत्री, 26 राज्यमंत्री, 156 प्रदेशों के मंत्री और 590 सांसद एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. रेल मंत्री का कहना है कि भारत वंदे भारत ट्रेन बना रहा है. संभावना है कि इस रेलगाड़ी का एक्सपोर्ट भी किया जाएगा. आज के कार्यक्रम के माध्यम से देशभर में 554 रेलवे स्टेशन को अमृत योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा 1500 रेलवे ओवर ब्रिज का या तो लोकार्पण किया गया या भूमिपूजन किया गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी के 33 रेलवे स्टेशनों की चमकी किस्मत, पीएम मोदी ने किया वर्चुअल शिलान्यास

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंचे इंदौर, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर दिए निर्देश

रेलवे की देशभर में 41 हजार करोड़ की परियोजनाएं

रेल मंत्री ने बताया कि कुल मिलाकर 41 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं को आज के कार्यक्रम के माध्यम से कुछ जगहों पर लोकार्पित किया गया है और कुछ जगहों पर इनका भूमिपूजन किया गया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आयोजन के माध्यम से अपने चुनावी अभियान को भी दिशा दिखाई. मोदी ने भाषण में कहा कि यदि स्टेशन का विकास होगा तो इससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे और उन्होंने नाम लेकर बाकायदा विश्वकर्मा समाज और रेहड़ी पटरी वाले लोगों को संबोधित किया कि उनके लिए भी रोजगार के अवसर बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.