जयपुर. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव 8 अप्रैल को होने हैं. चुनाव को लेकर नोटिस जारी कर दिया गया है. आरसीए के मौजूदा कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर का अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है. आरसीए की ओर से जल्द ही वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी. हालांकि, चुनाव किस स्थान पर होंगे, इसे लेकर संशय बरकरार है. फिलहाल आरसीए ऑफिस पर ताले लगे हुए हैं. चुनाव के लिए रिटायर्ड आईएएस सुनील अरोड़ा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है. इसके साथ ही टी. आर. मीना को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है.
वैभव को हटाकर धनंजय बने थे कार्यवाहक अध्यक्ष : राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एजीएम में प्रदेश के नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय खींवसर को आरसीए का कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था. जनरल बॉडी मीटिंग में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया था. इस मौके पर धनंजय खींवसर ने कहा था कि वो सब को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगेे, ताकि राजस्थान में क्रिकेट का नया सूर्योदय हो.
पढ़ें : धनंजय खींवसर बने RCA के नए कार्यवाहक अध्यक्ष, ये है बड़ी चुनौती
कार्यवाहक अध्यक्ष ने अपनी भावनाओं को जाहिर करते हुए कहा था कि खेल जगत में जो भी खिलाड़ी हैंं, वो आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व, RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत के कार्यकाल पर भी सवाल उठाते हुए कहा था कि पिछले कुछ सालों में राजस्थान का क्रिकेट पटरी से उतर गया था, साथ ही क्रिकेट से जुड़े बड़े आयोजन भी नहीं हो पाए थे.