ETV Bharat / state

रवि बिश्नोई को वापस राजस्थान लाने की तैयारी, एडहॉक कमेटी बोली- करेंगे बातचीत - Cricketer Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई को वापस राजस्थान लाने की तैयारी है. एडहॉक कमेटी का कहना है कि इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे. हालांकि, रवि ने इस मामले पर बोलने से इनकार कर दिया.

Cricketer Ravi Bishnoi
रवि बिश्नोई (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 3:35 PM IST

रतन सिंह, सदस्य, एडहॉक कमेटी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कई मुकाबले खेल चुके राजस्थान रणजी टीम के पूर्व लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के राजस्थान छोड़ने को लेकर अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने सवाल खड़े किए हैं. एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ववर्ती कार्यकारिणी से परेशान होकर रवि ने राजस्थान छोड़कर गुजरात से घरेलू टूर्नामेंट खेलने का फैसला लिया.

रतन सिंह का कहना है कि रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है और राजस्थान की शान है और राजस्थान के लिए कई अहम मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. अब राजस्थान की रणजी टीम भी तैयार की जा रही है तो ऐसे में हम एक बार फिर से रवि बिश्नोई से बातचीत करेंगे और उन्हें वापस राजस्थान से खेलने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे. रतन सिंह ने बताया कि रवि बिश्नोई के अलावा कुछ अन्य और भी खिलाड़ी थे, जिन्होंने राजस्थान छोड़कर अन्य राज्यों से घरेलू टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया और इन खिलाड़ियों के राजस्थान छोड़ने का प्रमुख कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी थी.

पढ़ें : क्रिकेटर रवि बिश्नोई का 'हम हैं सो हम हैं' मूवमेंट, दाल बाटी की तारीफ में गढ़े कसीदे

रणजी में नहीं मिला मौका : इससे पहले रवि बिश्नोई ने राजस्थान के लिए कई घरेलू टूर्नामेंट खेले हैं, लेकिन वर्ष 2022 में आयोजित हुए रणजी मुकाबलों मे राजस्थान की टीम से उन्हें सिर्फ दो मुकाबले खेलने को मिले, जबकि उस समय रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी थे. लेकिन राजस्थान रणजी टीम के सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी और इससे आहत होकर वर्ष 2023 में उन्होंने राजस्थान छोड़कर गुजरात से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. हालांकि, मामले को लेकर रवि बिश्नोई से बातचीत की गई, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया.

चाहर ब्रदर्स खेलेंगे : जल्द ही बीसीसीआई की ओर से घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है और इस बार जयपुर में भी रणजी मुकाबले आयोजित होंगे राजस्थान की रणजी टीम को लेकर रतन सिंह का कहना है कि जल्द ही टीम का कंडीशनिंग कैंप लगाया जाएगा. रतन सिंह ने कहा कि दीपक चाहर और राहुल चहर के अलावा दीपक हुड्डा भी राजस्थान से रणजी खेलते नजर आएंगे.

रतन सिंह, सदस्य, एडहॉक कमेटी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कई मुकाबले खेल चुके राजस्थान रणजी टीम के पूर्व लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के राजस्थान छोड़ने को लेकर अब राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी ने सवाल खड़े किए हैं. एडहॉक कमेटी के सदस्य रतन सिंह ने आरोप लगाया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्ववर्ती कार्यकारिणी से परेशान होकर रवि ने राजस्थान छोड़कर गुजरात से घरेलू टूर्नामेंट खेलने का फैसला लिया.

रतन सिंह का कहना है कि रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है और राजस्थान की शान है और राजस्थान के लिए कई अहम मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. अब राजस्थान की रणजी टीम भी तैयार की जा रही है तो ऐसे में हम एक बार फिर से रवि बिश्नोई से बातचीत करेंगे और उन्हें वापस राजस्थान से खेलने के लिए मनाने का प्रयास करेंगे. रतन सिंह ने बताया कि रवि बिश्नोई के अलावा कुछ अन्य और भी खिलाड़ी थे, जिन्होंने राजस्थान छोड़कर अन्य राज्यों से घरेलू टूर्नामेंट खेलने का फैसला किया और इन खिलाड़ियों के राजस्थान छोड़ने का प्रमुख कारण राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी थी.

पढ़ें : क्रिकेटर रवि बिश्नोई का 'हम हैं सो हम हैं' मूवमेंट, दाल बाटी की तारीफ में गढ़े कसीदे

रणजी में नहीं मिला मौका : इससे पहले रवि बिश्नोई ने राजस्थान के लिए कई घरेलू टूर्नामेंट खेले हैं, लेकिन वर्ष 2022 में आयोजित हुए रणजी मुकाबलों मे राजस्थान की टीम से उन्हें सिर्फ दो मुकाबले खेलने को मिले, जबकि उस समय रवि बिश्नोई भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी थे. लेकिन राजस्थान रणजी टीम के सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम में जगह नहीं दी और इससे आहत होकर वर्ष 2023 में उन्होंने राजस्थान छोड़कर गुजरात से घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया. हालांकि, मामले को लेकर रवि बिश्नोई से बातचीत की गई, लेकिन उन्होंने किसी भी तरह का बयान देने से इनकार कर दिया.

चाहर ब्रदर्स खेलेंगे : जल्द ही बीसीसीआई की ओर से घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है और इस बार जयपुर में भी रणजी मुकाबले आयोजित होंगे राजस्थान की रणजी टीम को लेकर रतन सिंह का कहना है कि जल्द ही टीम का कंडीशनिंग कैंप लगाया जाएगा. रतन सिंह ने कहा कि दीपक चाहर और राहुल चहर के अलावा दीपक हुड्डा भी राजस्थान से रणजी खेलते नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.