कुल्लू: कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर ने राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग करने पीछे की अपनी वजह बताई है. उन्होंने कहा मैंने हिमाचल प्रदेश के हित के लिए भाजपा का साथ दिया है. अब हर्ष महाजन के सांसद बनने से प्रदेश को काफी फायदा होगा. प्रदेश में विकास की रफ्तार तेज होगी और इसका फायदा प्रदेश के 12 जिलों को मिलेगा.
लाहौल स्पीति से पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा, "हर्ष महाजन खुद भी एक मंत्री रहे हैं और कोऑपरेटिव बैंक के भी वे अध्यक्ष रहे हैं. उन्हें प्रदेश के विकास के बारे में अच्छी जानकारी है और वह इससे पहले भी प्रदेश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं. ऐसे में हिमाचल प्रदेश और जनजाति जिला लाहौल स्पीति के हित में उन्होंने यह वोटिंग की है. आने वाले समय में इसका फायदा पूरे प्रदेश को मिलेगा".
पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने कहा, "प्रदेश का 90 फीसदी बजट केंद्र से आता है. लाहौल स्पीति का हित उनके लिए सर्वोपरि है, लेकिन कुछ लोग केवल अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं. गद्दार कौन है, यह अब जल्द ही समय बताएगा. उन्हें किसी से व्यक्तिगत रंजिश नहीं है और उन्होंने क्रॉस वोटिंग प्रदेश के हित में किया है".
गौरतलब है कि 27 फरवरी को हिमाचल में हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार हर्ष महाजन के समर्थन में क्रॉस वोटिंग किया. ऐसे में कांग्रेस ने 6 बागी विधायकों को नोटिस जारी किया है. वहीं, विधानसभा स्पीकर ने सभी बागी विधायकों को अयोग्य करार कर दिया और उनकी विधानसभा सदस्यता भी रद्द कर दी गई है. जिसमें लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: 6 काले नागों ने अपना ईमान बेचा, जनता माफ नहीं करेगी: सीएम सुक्खू