ETV Bharat / state

रवि शंकर प्रसाद ने परिवार के साथ किया मतदान, बड़े मत के अंतर से जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

Patna Sahib Lok Sabha seat पटना साहिब लोकसभा सीट पर आज चुनाव हो रहा है. बड़ी संख्या में लोग मतदान केंद्र की ओर मुखातिब हो रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने जीत का दावा किया.

रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 4:44 PM IST

पटना: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में एक जून की सुबह 7 बजे से मतदान हो रही है. इसमें से पटना साहिब लोकसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जा रही है. दोपहर 3 बजे तक 36.85 फीसदी मतदान हो चुका था. पटना साहिब लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एनडीए के उम्मीदवार हैं. रवि शंकर प्रसाद ने परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने इस बार भी जीत दर्ज करने की उम्मीद जतायी.

रवि शंकर प्रसाद. (ETV Bharat)

जीत की जतायी उम्मीदः रवि शंकर प्रसाद ने ने पत्नी माया शंकर और पुत्र आदित्य के साथ पटना विमेंस कॉलेज बूथ पर मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 2024 के चुनाव में भी हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि पिछले बार के मुकाबले अधिक मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. हमें जनता पर भरोसा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. 4 जून का इंतजार कीजिए.

इंडिया गठबंधन की बैठक पर तंजः आज एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलायी गयी है. इस सवाल के जवाब पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के लोग चुनाव के नतीजे से पहले बैठक कर रहे हैं, इसका साफ मतलब है कि वह निराश और हताश हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक पर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोला. पूरे देश में एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया.

एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पत्नी माया शंकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बार कोई लड़ाई नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया था उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. पिछले बार के मुकाबले बड़े मतों के अंतर से रविशंकर प्रसाद चुनाव जीतने जा रहे हैं. माया शंकर ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा सीट पर कोई एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं है. 400 का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जतायी.

17 प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के बीच मुकाबला है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने भारी वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को ढाई लाख के अधिक मतों के अंतर से हराया था.

इसे भी पढ़ेंः परिसीमन के बाद तीनों चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2019 में रविशंकर ने शत्रुघ्न को किया था 'खामोश' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः पटना साहिब लोकसभा सीट: कायस्थ मतदाता करते हैं तय, कौन होगा यहां का सांसद! - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः BJP का गढ़ है पटना साहिब, सवाल- जाति राजनीति का चक्रव्यूह तोड़ पाएंगे अंशुल अविजित? मां और नाना की विरासत को आगे बढ़ाना बड़ी चुनौती - Anshul Avijit Congress Candidate

इसे भी पढ़ेंः 'हार की हताशा में आरक्षण पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष' बोले रविशंकर- 'हैरिटेज टैक्स राहुल गांधी की माओवादी सोच' - RAVI SHANKAR PRASAD

पटना: बिहार की 8 लोकसभा सीटों पर सातवें चरण में एक जून की सुबह 7 बजे से मतदान हो रही है. इसमें से पटना साहिब लोकसभा सीट प्रदेश की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जा रही है. दोपहर 3 बजे तक 36.85 फीसदी मतदान हो चुका था. पटना साहिब लोकसभा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एनडीए के उम्मीदवार हैं. रवि शंकर प्रसाद ने परिवार के साथ वोट डाला. उन्होंने इस बार भी जीत दर्ज करने की उम्मीद जतायी.

रवि शंकर प्रसाद. (ETV Bharat)

जीत की जतायी उम्मीदः रवि शंकर प्रसाद ने ने पत्नी माया शंकर और पुत्र आदित्य के साथ पटना विमेंस कॉलेज बूथ पर मतदान किया. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि 2024 के चुनाव में भी हमारी जीत होगी. उन्होंने कहा कि पिछले बार के मुकाबले अधिक मतों से चुनाव जीतने जा रहे हैं. हमें जनता पर भरोसा है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2024 में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है. 4 जून का इंतजार कीजिए.

इंडिया गठबंधन की बैठक पर तंजः आज एक जून को इंडिया गठबंधन की बैठक बुलायी गयी है. इस सवाल के जवाब पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के लोग चुनाव के नतीजे से पहले बैठक कर रहे हैं, इसका साफ मतलब है कि वह निराश और हताश हैं. इंडिया गठबंधन की बैठक पर उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं बोला. पूरे देश में एनडीए गठबंधन की जीत का दावा किया.

एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की पत्नी माया शंकर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि इस बार कोई लड़ाई नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोड शो किया था उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. पिछले बार के मुकाबले बड़े मतों के अंतर से रविशंकर प्रसाद चुनाव जीतने जा रहे हैं. माया शंकर ने कहा कि पटना साहिब लोकसभा सीट पर कोई एंटी इनकंबेंसी फैक्टर नहीं है. 400 का आंकड़ा पार करने की उम्मीद जतायी.

17 प्रत्याशियों के बीच है मुकाबला: पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में कुल 17 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. बीजेपी के रविशंकर प्रसाद और कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित के बीच मुकाबला है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने भारी वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को ढाई लाख के अधिक मतों के अंतर से हराया था.

इसे भी पढ़ेंः परिसीमन के बाद तीनों चुनाव में BJP ने मारी बाजी, 2019 में रविशंकर ने शत्रुघ्न को किया था 'खामोश' - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः पटना साहिब लोकसभा सीट: कायस्थ मतदाता करते हैं तय, कौन होगा यहां का सांसद! - Lok Sabha Election 2024

इसे भी पढ़ेंः BJP का गढ़ है पटना साहिब, सवाल- जाति राजनीति का चक्रव्यूह तोड़ पाएंगे अंशुल अविजित? मां और नाना की विरासत को आगे बढ़ाना बड़ी चुनौती - Anshul Avijit Congress Candidate

इसे भी पढ़ेंः 'हार की हताशा में आरक्षण पर भ्रम फैला रहा है विपक्ष' बोले रविशंकर- 'हैरिटेज टैक्स राहुल गांधी की माओवादी सोच' - RAVI SHANKAR PRASAD

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.