ETV Bharat / state

एक ऐसा मंदिर जहां अलसुबह होता है गरबा, सिर पर कलश, कलश पर दीपक रख मां की आराधना - Ratlam Maa Kalika Mandir

नवरात्रि के पर्व पर गरबा करने का विशेष महत्व है. हर जगह नवरात्रि के पहले दिन शाम को गरबे का आयोजन होता है. लेकिन रतलाम में एक ऐसा मंदिर है जहां सुबह 3:00 बजे से ही यहां नवरात्रि के पर्व की शुरुआत हो जाती है और सुबह से ही भक्त गरबा करने पहुंच जाते हैं. यह मंदिर है मां कालीका का मंदिर.

RATLAM MAA KALIKA MANDIR
इस मंदिर में होती है सबसे पहले गरबे की शुरुआत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 3:13 PM IST

Updated : Oct 3, 2024, 3:49 PM IST

रतलाम: देशभर में गुरुवार से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. मध्य प्रदेश के रतलाम में मां कालीका के दरबार में गरबों की शुरूआत हो चुकी है. सुबह 3:00 बजे से ही यहां नवरात्रि के पर्व की शुरुआत हो चुकी है. गरबा करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पर पहुंचती हैं जो सिर पर कलश और कलख के ऊपर दीपक रखकर गरबे करती हैं. इसके बाद सुबह 6:00 बजे माता की आरती के साथ गरबे का समापन होता है. मंदिर के पुजारी के अनुसार, यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. जहां सबसे पहले कालिका माता के मंदिर में गरबे का आयोजन होता है. वहीं, देशभर के मंदिरों और गरबा पंडालून में शाम से घट स्थापना के बाद ही गरबों का आयोजन शुरू होगा.

देश में सबसे पहले होती है गरबे की शुरुआत
मां दुर्गा की आराधना के लिए देशभर में गरबा पंडाल और मंदिर में गरबा की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. शाम होते ही देशभर में गरबे की धूम शुरू हो जाएगी. लेकिन रतलाम स्थित मां कालिका माता मंदिर में सुबह 3:00 बजे ही गरबों की शुरुआत हो गई. यह एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां सुबह और शाम दोनों समय गरबों का आयोजन होता है. कालिका माता मंदिर में गरबों की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई थी. तब 10 से भी कम महिलाओं ने इसकी शुरुआत की थी, जिसके बाद अब ब्रह्म मुहूर्त में गरबा करने पहुंचने वाली महिलाओं एवं युवतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गरबा करने वाले भक्तों का मानना है कि गरबा पंडाल की बजाय माता के मंदिर में गरबा करने का विशेष महत्व है. जिसमें माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

मां कालीका का मंदिर (ETV Bharat)

Also Read:

लड़कियों का तलवार की धार पर गरबा, ग्राउंड पर लाठी से स्टेप्स, गरबे का अलहदा अंदाज

नवरात्र के पहले दिन ही मैहर में भक्तों का सैलाब, यहां आप भी करें मां शारदा के अद्भुत दर्शन

गरबा करने महिलाओं की पहुंचती है भीड़
मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा बताते हैं कि, ''सुबह के समय यहां गरबा करने के लिए अब महिलाओं की भारी भीड़ पहुंचती है. लगातार 9 दिन तक सुबह 3:00 बजे से ही महिलाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता. सुबह और शाम दोनों वक्त गरबे का आयोजन किया जाता है.'' बहरहाल देशभर में नवरात्रि के त्यौहार पर गरीबों की शुरुआत गुरुवार शाम से होगी. लेकिन रतलाम में आज तड़के ही गरबा आयोजन की शुरुआत के साथ सबसे पहले माता की आराधना शुरू हो गई है.

SHARDIYA NAVRATRI 2024
गरबा करती महिलाएं (ETV Bharat)

रतलाम: देशभर में गुरुवार से नवरात्रि की शुरुआत हो गई है. मध्य प्रदेश के रतलाम में मां कालीका के दरबार में गरबों की शुरूआत हो चुकी है. सुबह 3:00 बजे से ही यहां नवरात्रि के पर्व की शुरुआत हो चुकी है. गरबा करने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं यहां पर पहुंचती हैं जो सिर पर कलश और कलख के ऊपर दीपक रखकर गरबे करती हैं. इसके बाद सुबह 6:00 बजे माता की आरती के साथ गरबे का समापन होता है. मंदिर के पुजारी के अनुसार, यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है. जहां सबसे पहले कालिका माता के मंदिर में गरबे का आयोजन होता है. वहीं, देशभर के मंदिरों और गरबा पंडालून में शाम से घट स्थापना के बाद ही गरबों का आयोजन शुरू होगा.

देश में सबसे पहले होती है गरबे की शुरुआत
मां दुर्गा की आराधना के लिए देशभर में गरबा पंडाल और मंदिर में गरबा की तैयारी पूर्ण हो चुकी है. शाम होते ही देशभर में गरबे की धूम शुरू हो जाएगी. लेकिन रतलाम स्थित मां कालिका माता मंदिर में सुबह 3:00 बजे ही गरबों की शुरुआत हो गई. यह एक मात्र ऐसा मंदिर है जहां सुबह और शाम दोनों समय गरबों का आयोजन होता है. कालिका माता मंदिर में गरबों की शुरुआत करीब 50 साल पहले हुई थी. तब 10 से भी कम महिलाओं ने इसकी शुरुआत की थी, जिसके बाद अब ब्रह्म मुहूर्त में गरबा करने पहुंचने वाली महिलाओं एवं युवतियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. गरबा करने वाले भक्तों का मानना है कि गरबा पंडाल की बजाय माता के मंदिर में गरबा करने का विशेष महत्व है. जिसमें माता की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

मां कालीका का मंदिर (ETV Bharat)

Also Read:

लड़कियों का तलवार की धार पर गरबा, ग्राउंड पर लाठी से स्टेप्स, गरबे का अलहदा अंदाज

नवरात्र के पहले दिन ही मैहर में भक्तों का सैलाब, यहां आप भी करें मां शारदा के अद्भुत दर्शन

गरबा करने महिलाओं की पहुंचती है भीड़
मंदिर के पुजारी राजेंद्र शर्मा बताते हैं कि, ''सुबह के समय यहां गरबा करने के लिए अब महिलाओं की भारी भीड़ पहुंचती है. लगातार 9 दिन तक सुबह 3:00 बजे से ही महिलाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो जाता. सुबह और शाम दोनों वक्त गरबे का आयोजन किया जाता है.'' बहरहाल देशभर में नवरात्रि के त्यौहार पर गरीबों की शुरुआत गुरुवार शाम से होगी. लेकिन रतलाम में आज तड़के ही गरबा आयोजन की शुरुआत के साथ सबसे पहले माता की आराधना शुरू हो गई है.

SHARDIYA NAVRATRI 2024
गरबा करती महिलाएं (ETV Bharat)
Last Updated : Oct 3, 2024, 3:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.