रतलाम: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गुरुवार को रतलाम पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर बड़ा बयान दिया. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'प्रियंका गांधी वाड्रा सबसे सुरक्षित और सेफ सीट से चुनाव लड़ रही हैं. इसके साथ ही इजराइल और हमास चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने एकजुट और साथ रहने की बात दोहराई.
सेफ सीट से चुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय निजी कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर से जावरा पहुंचे थे. रतलाम में पूर्व आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, अशोक चौटाला व अनीता कटारिया द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री का स्वागत किया गया. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने 'वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर सवाल खड़े किए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'प्रियंका गांधी सबसे सुरक्षित और सेफ सीट से चुनाव लड़ रहीं हैं. जहां की 70% आबादी मुस्लिम है.'
यहां पढ़ें... CM के सामने मंच पर ही कैलाश विजयवर्गीय का विस्फोट, ड्रग्स नेटवर्क का भांडाफोड़ कैलाश विजयवर्गीय का 25 साल का अलर्ट, कैबिनेट मंत्री ने यंग जेनेरेशन को चेताया |
इजराइल-हमास युद्ध पर बोले विजयवर्गीय
वहीं, इजराइल और हमास युद्ध पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'हमारे देश का इस युद्ध से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बावजूद देश में कुछ लोग इसके लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. दुनिया का कट्टरवाद हमारे देश में भी फैल रहा है. वहीं, महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा और गठबंधन की जीत का दावा भी कैलाश विजयवर्गी ने किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह हरियाणा में भाजपा ने जीत दर्ज की है. इसी तरह महाराष्ट्र में भी भाजपा और गठबंधन दल चुनाव जीतेंगे. बहरहाल नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर से जावरा जाते समय कुछ देर रतलाम में रुके थे.