रतलाम। मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज करने वाली अनीता चौहान सांसद बनने के बाद पहली बार रतलाम पहुंचीं. यहां कार्यकर्ताओं के स्वागत कार्यक्रम और विजय जुलूस में शामिल होने के बाद अनीता चौहान ने कहा कि ''यह जीत हमारे प्रदेश की लाडली बहनों और भविष्य की लखपति दीदी के आशीर्वाद की जीत है.'' नवनिर्वाचित सांसद ने क्षेत्र की पानी और पलायन की समस्या पर काम करने को अपनी प्राथमिकता बताया है.
विजय जुलूस में शामिल हुईं अनीता चौहान
रतलाम लोकसभा सीट से जीत हासिल करने बाद गुरुवार को अनीता चौहान पहली बार रतलाम पहुंचीं. बता दें कि अनीता चौहान ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कांतिलाल भूरिया को 2 लाख 6 हजार मतों से हराकर रतलाम झाबुआ सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. रिकॉर्ड जीत के बाद रतलाम में विजय जुलूस में शामिल हुईं अनीता चौहान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. साथ ही अनीता ने लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया.
ये भी पढ़ें: भगवामय हुई रतलाम लोकसभा सीट, भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत रतलाम में नाग-नागिन का खेल बना मौत का सौदा, पुजारी ने गंवाई जान |
क्षेत्र में की जाएगी रोजगार की व्यवस्था
क्षेत्र की समस्याओं के सवाल पर अनीता चौहान ने कहा कि ''मतदाताओं से चुनाव के दौरान मुलाकात कर वहां की समस्याओं के बारे में जानकारी ली थी. उसके आधार पर इन छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करेंगे.'' आदिवासियों के रोजगार और पलायन के सवाल पर सांसद ने कहा कि ''क्षेत्र के लोगों को यहीं पर रोजगार मिले इसकी व्यवस्था की जाएगी. हमारे संसदीय क्षेत्र में तीन कैबिनेट मंत्रियों का आशीर्वाद हमें मिला है. जिससे समस्याओं के समाधान में मदद मिलेगी.'' नवनिर्वाचित सांसद ने महिला मतदाताओं का विशेष आभार मानते हुए कहा कि ''लाडली बहनों के साथ लखपति दीदी बनने जा रही बहनों और माताओं का भी भरपूर आशीर्वाद हमें मिला है. जिससे यह रिकॉर्ड जीत दर्ज करने में कामयाबी मिली है.''