रतलाम. दीनदयाल नगर थाना प्रभारी को कार्य में लापरवाही और जुआ चलवाने के आरोप में निलंबित कर दिया है. दीनदयाल नगर के एक कॉटेज में जब जुआ चलने की सूचना पर भी थाना प्रभानी ने कार्रवाई नहीं की तो एसपी ने अपनी टीम भेज कर कारवाई की और जुए के अड्डे पर दबिश देकर लाखों रुपए का जुआ और 25 जुआरियों को गिरफ्तार किया है.
टीआई ने नहीं रोका जुआ, एसपी ने भेजी टीम
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम ने केंद्रीय विद्यालय के पास स्थित कॉटेज पर दबिश दी तो मौके से 25 जुआरियों से 13 लाख 79 हजार नगद जब्त हुए है. दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में इस हाई प्रोफाइल जुआ को पकड़ने के बाद पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया को निलंबित कर दिया है.पुलिस अधीक्षक को थाना दीनदयाल नगर क्षेत्र में लगातार जुआ घर चलाने की शिकायत मिल रही थी. थाना प्रभारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर एसपी ने टीम गठित कर केंद्रीय विद्यालय के पीछे गजेंद्र सोनी के कॉटेज पर दबिश के लिए भेजा था.
टीआई को किया गया निलंबित
इस मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने टीआई को निलंबित करते हुए अन्य थाना प्रभारियों को चेतावनी भी दे डाली. उन्होंने कहा है कि जिस भी थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा या अनैतिक कार्य होते पाए जाएंगे, वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई होगी.