रतलाम: जनसुनवाई के लिए लगातार कलेक्ट्रेट का चक्कर लगाकर परेशान हो चुका परिवार अब सामूहिक भूख हड़ताल पर बैठ गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में हर मंगलवार को जिला मुख्यालयों पर जनसुनवाई का आयोजन किया जाता है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों की परेशानियां खत्म नहीं हो रही हैं. कई जगहों पर शिकायत करने के बाद जब न्याय नहीं मिल तो कई परिवार कलेक्ट्रेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
आत्महत्या की दी चेतावनी
बताया जा रहा है कि जनसुनवाई में ऐसे कई आवेदक पहुंचते हैं, जो अधिकारियों की उदासीनता के कारण दफ्तरों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. बीते मंगलवार को मंदसौर में एक बुजुर्ग का लोटते हुए जनसुनवाई में पहुंचने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रतलाम में पूरे परिवार ने सामूहिक भूख हड़ताल का रुख अपना लिया और न्याय नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी भी दे डाली.
नक्शे में गड़बड़ी का आरोप
जावरा तहसील के हुनखेड़ी गांव में राजस्व विभाग के नक्शे में गड़बड़ी की वजह से दो पक्ष आमने सामने हैं. जनसुनवाई में पहुंचे एक पक्ष ने नक्शे में सुधार नहीं करने और प्रशासन पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. हड़ताल पर बैठे पक्ष ने बताया कि पटवारी से लेकर कलेक्टर कार्यालय, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और जनसुनवाई में भी शिकायत किया गया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला. जिसके बाद आवेदकों के 4-5 परिवार के लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं.