ETV Bharat / state

रेलवे ने जारी की 32 ट्रेनों की लिस्ट, मिलेगा 100% कंफर्म रिजर्वेशन, मुंबई, दिल्ली, हावड़ा सब शामिल - Railway ticket confirmation - RAILWAY TICKET CONFIRMATION

ट्रेनों में जगह न मिलने से अगर आप परेशान हैं तो ये खबर आपके लिए है. रेलवे अब सभी एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या बढ़ा रही है. रतलाम रेल मंडल में भी यात्रियों की सुविधा के लिए 32 यात्री गाड़ियों में जनरल कोच बढ़ाए जा रहे है. रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाले यात्रियों को अब सामान्य कोच में जगह नहीं मिलने की समस्या से राहत मिल सकेगी.

EXTRA COACHES IN TRAINS Ratlam division
एमपी की इन 32 ट्रेनों में अब आसानी से मिलेगी जगह (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 17, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Jul 17, 2024, 4:22 PM IST

रतलाम: रेलवे द्वारा यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया है. गौरतलब है कि यात्री गाड़ियों में बीते कुछ सालों में जनरल कोच की संख्या घटा दी गई थी. कुछ लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में तो महज दो सामान्य कोच ही लगते थे, जिसकी वजह से खचाखच भरी ट्रेनों के सामान्य कोच के गेट पर भी यात्री लटकते हुए दिखाई देते थे. इस वजह से आरक्षित श्रेणी के कोचों में भी जनरल यात्री बैठ जाते थे.

32 ट्रेनों में बढ़ाए गए इतने कोच

रेलवे की ओर से कहा गया कि यात्रियों की इस बड़ी समस्या पर रेलवे ने अब सकारात्मक कदम उठाते हुए सामान्य श्रेणी के कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. रतलाम मंडल से शुरू होने वाली और रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली लम्‍बी दूरी की 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाई जा रही है. अब हर ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे.

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच

  • 19037 बान्‍द्रा बरौनी एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 14न नवम्‍बर 2024 से
  • 22911 इंदौर हावड़ा एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 22912 हावड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर 2024 से
  • 19313 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 19314 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 16 नवम्‍बर 2024 से
  • 19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 18 नवम्‍बर 2024 से
  • 19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर 2024 से
  • 19307 इंदौर ऊना हिमाचल एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर 2024 से
  • 19308 ऊना हिमाचल इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 15 नवम्‍बर 2024 से

Read more -

पातालपानी में 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, ब्रॉडगेज से पहुंचे वॉटरफॉल, खिड़की से देखें खूबसूरत वादियां

  • 22941 इंदौर शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी को 17 नवम्‍बर 2024 से
  • 12914 नागपुर इंदौर में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर 2024 से
  • 20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 17 नवम्‍बर 2024 से
  • 20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर 2024 से
  • 22192 जबलपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 22191 इंदौर जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 15नवम्‍बर 2024 से
  • 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एकएसएलआर कोच 15 नवम्‍बर 2024 से
  • 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 16 नवम्‍बर 2024 से
  • 20413 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 20415 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 10 नवम्‍बर 2024 से
  • 20416 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 26 नवम्‍बर 2024 से
  • 14309 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 27 नवम्‍बर 2024 से
  • 14317 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 22 नवम्‍बर 2024 से
  • 14318 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 23 नवम्‍बर 2024 से

नोट : अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन पर संपर्क करना न भूलें.

रतलाम: रेलवे द्वारा यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लिया गया है. गौरतलब है कि यात्री गाड़ियों में बीते कुछ सालों में जनरल कोच की संख्या घटा दी गई थी. कुछ लंबी दूरी की यात्री गाड़ियों में तो महज दो सामान्य कोच ही लगते थे, जिसकी वजह से खचाखच भरी ट्रेनों के सामान्य कोच के गेट पर भी यात्री लटकते हुए दिखाई देते थे. इस वजह से आरक्षित श्रेणी के कोचों में भी जनरल यात्री बैठ जाते थे.

32 ट्रेनों में बढ़ाए गए इतने कोच

रेलवे की ओर से कहा गया कि यात्रियों की इस बड़ी समस्या पर रेलवे ने अब सकारात्मक कदम उठाते हुए सामान्य श्रेणी के कोच की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है. रतलाम मंडल से शुरू होने वाली और रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली लम्‍बी दूरी की 32 महत्वपूर्ण ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के कोचों की संख्या को बढ़ाई जा रही है. अब हर ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच लगाए जाएंगे.

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए अतिरिक्त कोच

  • 19037 बान्‍द्रा बरौनी एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 19038 बरौनी बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 14न नवम्‍बर 2024 से
  • 22911 इंदौर हावड़ा एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 22912 हावड़ा इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर 2024 से
  • 19313 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 19314 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 19321 इंदौर पटना एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 16 नवम्‍बर 2024 से
  • 19322 पटना इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 18 नवम्‍बर 2024 से
  • 19325 इंदौर अमृतसर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 19326 अमृतसर इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर 2024 से
  • 19307 इंदौर ऊना हिमाचल एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 14 नवम्‍बर 2024 से
  • 19308 ऊना हिमाचल इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य कोच 15 नवम्‍बर 2024 से

Read more -

पातालपानी में 100 की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन, ब्रॉडगेज से पहुंचे वॉटरफॉल, खिड़की से देखें खूबसूरत वादियां

  • 22941 इंदौर शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 22942 शहीद कैप्‍टन तुषार महाजन उधमपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 12913 इंदौर नागपुर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी को 17 नवम्‍बर 2024 से
  • 12914 नागपुर इंदौर में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर 2024 से
  • 20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 17 नवम्‍बर 2024 से
  • 20935 गांधीधाम इंदौर एक्‍सप्रेस में 02 सामान्‍य श्रेणी कोच 18 नवम्‍बर 2024 से
  • 22192 जबलपुर इंदौर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 11 नवम्‍बर 2024 से
  • 22191 इंदौर जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 11464 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 11463 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 15नवम्‍बर 2024 से
  • 11466 जबलपुर सोमनाथ एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एकएसएलआर कोच 15 नवम्‍बर 2024 से
  • 11465 सोमनाथ जबलपुर एक्‍सप्रेस में दो स्‍लीपर एक सामान्‍य श्रेणी व एक एसएलआर कोच 16 नवम्‍बर 2024 से
  • 20413 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 12 नवम्‍बर 2024 से
  • 20414 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 20415 वाराणसी इंदौर एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 10 नवम्‍बर 2024 से
  • 20416 इंदौर वाराणसी एक्‍सप्रेस में 3 स्‍लीपर श्रेणी के कोच 13 नवम्‍बर 2024 से
  • 14310 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 26 नवम्‍बर 2024 से
  • 14309 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 27 नवम्‍बर 2024 से
  • 14317 योगनगरी ऋषिकेश लक्ष्‍मीबाई नगर एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 22 नवम्‍बर 2024 से
  • 14318 लक्ष्‍मीबाई नगर योगनगरी त्रषिकेश एक्‍सप्रेस में 2 सामान्‍य श्रेणी के कोच 23 नवम्‍बर 2024 से

नोट : अधिक जानकारी के लिए रेलवे हेल्पलाइन पर संपर्क करना न भूलें.

Last Updated : Jul 17, 2024, 4:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.