रतलाम: जावरा में सराफा व्यापारी की दुकान में हुई 5 करोड़ रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने शनिवार को बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने गुना जिले के पारदी गिरोह के 2 सदस्यों सहित चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए मूल्य के सोने और चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. गिरोह के 5 सदस्य अब भी फरार हैं.
11 महीने बाद धराए चोरी के 3 आरोपी
बीते साल 16 सितंबर की रात जावरा के सर्राफा व्यापारी प्रकाश चंद्र कोठारी के बजाज खाना स्थित ज्वेलरी शॉप से बदमाशों ने बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण की चोरी की थी. फरियादी के अनुसार करीब 5 करोड़ रुपए के आभूषण की चोरी हुई थी. जावरा शहर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और रेकी में इस्तेमाल की गई टीयूवी वाहन के आधार पर बदमाशों की पहचान की. ये चोर गिरोह गुना जिले का पेशेवर पारदी चोर गिरोह निकला. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद घटना के 11 महीने बाद 3 आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई है.
ये भी पढ़ें:- विदिशा में पारदी परिवार ने जमाया डेरा, ग्रामीणों के फूले हाथ-पांव, क्यों जताई अनहोनी की आशंका 25 साल का सब्र चुरा ले गए चोर, 10 लाख कीमत के चंदन की लकड़ी रातों रात गायब |
बदमाशों ने पुलिस के साथ किया मुठभेड़
पुलिस ने जब बदमाशों के अड्डे खेजड़ा चक गांव में दबिश दी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी और जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने उस क्षेत्र में कैंप किया और साइबर सेल की मदद ली. इसके बाद गौरव रघुवंशी पिता बुंदेल सिंह रघुवंशी और गंगु उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी को गिरफ्तार किया.
वहीं, इन बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले व्यापारी देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने कहा कि "इस घटना में कुल 9 लोग शामिल थे. गिरोह के 5 सदस्य अभी भी फरार हैं. जबकि एक आरोपी की पुलिस अभिरक्षा में मौत हो चुकी है. फरार सभी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."