ETV Bharat / state

सीमा पार से सोने के साथ खींच लाई पुलिस, रतलाम चेन स्नेचिंग का राजस्थान कनेक्शन - RATLAM CHAIN SNATCHING 2 ARRESTED

रतलाम पुलिस ने 2 चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 20 ग्राम की चेन भी बरामद हुई है. दोनों राजस्थान के हैं.

RATLAM CHAIN SNATCHING 2 ARRESTED
पुलिस ने दो आरोपियों को राजस्थान से किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 10:05 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 10:38 PM IST

रतलाम: पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. बीते दिनों माणकचौक थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ में 20 ग्राम की सोने की चेन भी बरामद की है. शहर में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान से दोनों आरोपी गिरफ्तार

रतलाम पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दो बदमाशों को चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी जितेश उर्फ जीतू मीणा और उसके साथी विजय झाला ने माणकचौक थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के गले से सोने के चेन स्नेच की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू की और राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से सोने की चैन भी बरामद हुई है. पुलिस अब राजस्थान से जाकर जिले में वारदात करने वाले अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.

सादी वर्दी में पुलिस ने सुनी रामकथा, फिर चेन स्नेचिंग गिरोह का ऐसे किया पर्दाफाश

'3 करोड़ का सोना ढूंढो, पाओ लाख इनाम', रतलाम के फरार व्यापारी पर लगा प्राइज टैग

वृद्ध महिला से लूटी थी सोने की चैन

दरअसल, 8 नवंबर को घांस बाजार निवासी अंगूरबाला (66) अपनी बहू प्रियंका गादिया के साथ किसी परिचित से मिलकर अपने घर पैदल जा रही थी. दोपहर करीब 1:15 बजे बाइक पर सवार 2 बदमाश आए और अंगूरबाला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि "यह बदमाश एमपी में वारदात करने के बाद वापस राजस्थान क्षेत्र में चले जाते थे. पुलिस आरोपियों के द्वारा की गई अन्य घटनाओं व उनके साथियों के बारे में जांच में जुटी है."

रतलाम: पुलिस ने चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. बीते दिनों माणकचौक थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के साथ हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ में 20 ग्राम की सोने की चेन भी बरामद की है. शहर में लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए एसपी अमित कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान से दोनों आरोपी गिरफ्तार

रतलाम पुलिस ने राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के दो बदमाशों को चेन स्नेचिंग के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी जितेश उर्फ जीतू मीणा और उसके साथी विजय झाला ने माणकचौक थाना क्षेत्र में वृद्ध महिला के गले से सोने के चेन स्नेच की थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू की और राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से सोने की चैन भी बरामद हुई है. पुलिस अब राजस्थान से जाकर जिले में वारदात करने वाले अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है.

सादी वर्दी में पुलिस ने सुनी रामकथा, फिर चेन स्नेचिंग गिरोह का ऐसे किया पर्दाफाश

'3 करोड़ का सोना ढूंढो, पाओ लाख इनाम', रतलाम के फरार व्यापारी पर लगा प्राइज टैग

वृद्ध महिला से लूटी थी सोने की चैन

दरअसल, 8 नवंबर को घांस बाजार निवासी अंगूरबाला (66) अपनी बहू प्रियंका गादिया के साथ किसी परिचित से मिलकर अपने घर पैदल जा रही थी. दोपहर करीब 1:15 बजे बाइक पर सवार 2 बदमाश आए और अंगूरबाला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन लूट कर फरार हो गए थे. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि "यह बदमाश एमपी में वारदात करने के बाद वापस राजस्थान क्षेत्र में चले जाते थे. पुलिस आरोपियों के द्वारा की गई अन्य घटनाओं व उनके साथियों के बारे में जांच में जुटी है."

Last Updated : Nov 23, 2024, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.